Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: हमीरपुर के बेलग गांव में दिनदहाड़े पूर्व सैनिक की पत्नी की हत्या, तेजधार हथियार से सिर पर किया वार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:12 PM (IST)

    Murder in Hamirpur हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक पूर्व सैनिक की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई है। भोरंज थाना क्षेत्र के बेलग गांव में अज्ञात हमलावरों ने महिला के सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है।

    Hero Image
    जिला हमीरपुर के बेलग गांव में महिला की हत्या कर दी गई। प्रतीकात्मक फोटो

    सुनील शर्मा, जाहू (हमीरपुर)। Murder in Hamirpur, हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में पूर्व सैनिक की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है। जिला में भोरंज पुलिस थाना के तहत गांव बेलग में मंगलवार दोपहर के समय यह वारदात हुई है। पुलिस के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने महिला के सिर पर हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमलता पत्नी विपिन कुमार अपने घर पर थी, इस दौरान अज्ञात लोगों ने उसके सिर पर किसी नुकीली वस्तु से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    महिला की मौत की जैसे ही खबर फैलने से आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया।पुलिस हर पहलू से महिला के मौत के मामले की जांच में जुट गई है।

    डाॅग स्कवाड सहित पुलिस की टीमें तैनात

    घटना की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस डॉग स्क्वाड की सहायता भी ले रही है l उन्होंने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें तैनात कर दी गई हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। 

    मौके पर सुबूत जुटाए : डीएसपी

    डीएसपी लालमन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल हमीरपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से सुबूत जुटाए हैं और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। हत्या किसने और क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    गांव में दहशत का माहौल

    इस वारदात से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है, क्योंकि महिला के घर के पास ही अन्य दुकानें व अग्निशमन केंद्र भी है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal: शिमला में स्कूल गई लड़की नहीं लौटी घर, गगरेट में किताबें लेने गई युवती लापता; तीन युवकों से थी दोस्ती

    पति ऊना में कार्यरत

    जानकारी के अनुसार महिला का पति सेना से सेवानिवृत्त है और मौजूदा समय मे ऊना में काम करता है व बेटा भी सोमवार को चंडीगढ़ से घर आया था। हालांकि वारदात के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: फ्रिज से पानी की बोतल निकालते करंट लगने से व्यक्ति की मौत; घर में जरूर बरतें ये सावधानी