Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: आईटीआई प्रशिक्षु छात्रा से शिक्षक ने की अश्लील हरकतें, लड़की की मां पहुंची पुलिस के पास

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    Himachal Pradesh Hamirpur News हमीरपुर जिले के बड़सर में आईटीआई छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आईटीआई बणी में कार्यरत एक अध्यापक ने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें कीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित अध्यापक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    हमीरपुर के एक शिक्षण संस्थान में शिक्षक ने छात्रा से अश्लील हरकतें की हैं। प्रतीकात्मक फोटो

    रवि ठाकुर, हमीरपुर। Himachal Pradesh Hamirpur News, जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में आईटीआई की एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा की मां ने पुलिस थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि उनकी बेटी आईटीआई बणी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।छात्रा ने परिवार को बताया कि संस्थान में कार्यरत एक अध्यापक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। यह सुनते ही परिवार के सदस्य रिजन हक्के-बक्के रह गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित अध्यापक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के अन्य साथी भी सकते में हैं और अभिभावकों में रोष व्याप्त है।

    गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने की इस घटना ने सभी को हैरान किया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। आरोपित से पूछताछ सहित अन्य छात्राओं व स्टाफ सदस्यों के बयान भी लिए जाएंगे। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

    अन्य छात्राओं के स्वजन भी चिंतित

    शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के स्वजन भी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। 

    यह भी पढ़ें- Himachal: पैसों के लिए इकलौते बेटे ने कर दी मां की हत्या, गुनाह छिपाने के लिए रची ऐसी साजिश कि पुलिस को भी उलझा दिया

    आरोपित से पूछताछ कर रही पुलिस

    पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आरोपित से पूछताछ कर तथ्य जुटाए जाएंगे और सुबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal: शिमला में स्कूल गई लड़की नहीं लौटी घर, गगरेट में किताबें लेने गई युवती लापता; तीन युवकों से थी दोस्ती