हमीरपुर में बारिश का कहर से ढही टौणी देवी की पशुशाला, मवेशियों की मौत से लोगों को भारी नुकसान
हमीरपुर जिले के टौणी देवी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक पशुशाला ढह गई। इस हादसे में एक भैंस की मौत हो गई और एक बछड़ा घायल हो गया जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को तत्काल राहत राशि देने की मांग की है।

संवाद सहयोगी, टौणी देवी। जिला हमीरपुर में सोमवार से लगातार हो रही वर्षा ने ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया। उपमंडल टौणी देवी के अंतर्गत टपरे गांव में विजय कुमार लंबरदार पुत्र उद्यम सिंह की पशुशाला वर्षा के दबाव से अचानक ढह गई।
इस दौरान अंदर बंधी भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया और घायल कटड़े को बाहर निकाल लिया। हादसे में परिवार को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टपरे सहित आसपास के कई इलाकों में खेतों, रास्तों और मकानों को भी नुकसान हुआ है। गांव के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत राशि दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।