Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मझौ में गरीब परिवार का मकान क्षतिग्रस्त, प्रशासन से शीघ्र राहत व मुआवजे की मांग

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:27 PM (IST)

    भोरंज के मझौ गांव में हेम राज के पुत्र कृष्ण लाल के दो मंजिला मकान का एक कमरा गिर गया जिससे परिवार बेघर हो गया और लगभग चार लाख का नुकसान हुआ। पंचायत प्रधान और उपप्रधान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द राहत और मुआवजा देने की मांग की है ताकि उनका जीवन पटरी पर लौट सके।

    Hero Image
    मझौ में गरीब परिवार का मकान क्षतिग्रस्त प्रशासन से शीघ्र राहत व मुआवजे की मांग

    संवाद सहयोगी, जाहू। उपमंडल भोरंज की पंचायत धिरड़ के गांव मझौ में एक गरीब परिवार पर आपदा बनकर संकट टूट पड़ा। कृष्ण लाल पुत्र हेम राज के दो मंजिला स्लेटपोश मकान का एक कमरा अचानक धराशायी हो गया, जबकि दूसरा कमरा भी गिरने की कगार पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे से परिवार को लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दूसरा कमरा भी जमींदोज हो जाता है तो नुकसान और अधिक बढ़ जाएगा। घटना के बाद से परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गया है।

    पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार और उपप्रधान शशि शर्मा ने मौके का जायजा लेकर बताया कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है और अब बेघर होने की स्थिति में पहुंच गया है।

    उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द राहत और सहायता प्रदान की जाए, ताकि संकटग्रस्त परिवार को सहारा मिल सके।वहीं, पटवारी हल्का ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और पूरी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

    उधर, ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा शीघ्र दिया जाए, जिससे उनका जीवन पटरी पर लौट सके।