Landslide In Himachal: हमीरपुर में पहाड़ी दरकने से पूरे गांव पर मंडराया खतरा, 9 घर क्षतिग्रस्त
Landslide In Himachal Pradesh हमीरपुर जिले के बड़सर क्षेत्र के बणी पंचायत के थाना गांव में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। इस घटना में नौ घर खतरे की जद में आ गए हैं जिससे लोगों में दहशत है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, बड़सर (हमीरपुर)। Landslide In Himachal Pradesh, मूसलाधार बारिश ने जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र की बणी पंचायत के थाना गांव में भारी तबाही मचाई है। अचानक हुए भूस्खलन के कारण गांव के 9 मकान खतरे की चपेट में आ गए हैं। प्रभावित परिवारों में दहशत का माहौल है और लोग आधी रात को घर छोड़कर बाहर आ गए।
जानकारी के अनुसार रातभर लगातार हुई बारिश से पहाड़ी दरक गई, जिससे भारी मात्रा में मलबा मकानों की ओर बढ़ने लगा। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने रातभर जागकर किसी तरह स्वजन और मवेशियों को सुरक्षित निकाला।
एसडीएम बड़सर ने किया निरीक्षण
वहीं, प्रभावित क्षेत्र का मंगलवार सुबह प्रशासन ने दौरा किया। एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और नुकसान का आकलन किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी के साथ लगते हमीरपुर में भी भारी बारिश से तबाही, संधोल-सुजानपुर सड़क का बड़ा हिस्सा टूटा
लोग सहमे, प्रशासन ने किया सतर्क
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से पहाड़ी खिसकने का खतरा अभी भी बना हुआ है। लोग डर के साए में दिन-रात गुजार रहे हैं। प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने और खतरे वाले क्षेत्रों से दूर रहने की हिदायत दी है।
यह भी पढ़ें- Mandi Landslide: निहरी में मलबे में दब गए मां-बेटा और नानी, मां से लिपटा मिला आठ माह का मासूम
दो दिन बाद फिर बहा जाहू वाया भरेड़ी मार्ग
उधर, भोरंज उपमंडल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नालटू के निकट जाहू वाया भरेड़ी सड़क फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। सोमवार रात हुई तेज बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव बढ़ने से मार्ग बह गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के क्षतिग्रस्त होने से उनकी आवाजाही में कठिनाई हो रही है। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में समस्याएं आ रही हैं, जबकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।