Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर बेटे ने पैसों के लिए हैवान बना कलयुगी बेटा, प्रेस से सिर फोड़कर कर दी मां की हत्या

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:36 PM (IST)

    हमीरपुर के भोरंज में बेटे ने पैसों के विवाद में अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी अभय ठाकुर ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में सच कबूल कर लिया। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और मामले की जांच जारी है। आरोपी ने प्रेस से हमला कर हत्या की।

    Hero Image
    हमीरपुर में पैसों के विवाद में बेटे ने की मां की हत्या (प्रतीकात्क फोटो)

    जागरण टीम, भोरंज/जाहू। हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के बैलग गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय अभय ठाकुर ने पैसों के विवाद के चलते अपनी 48 वर्षीय मां सोमलता की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब घर में केवल मां-बेटा ही मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, खाना खाने के दौरान मां व बेटे के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर अभय ने प्रेस से अपनी मां के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ने पुलिस व ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए एक नाटक रचा। उसने दरवाजा बंद कर खुद को बेहोश दिखाने का प्रयास किया और दावा किया कि तीन-चार अज्ञात लोग गाड़ी में आए थे, जिन्होंने उसे बेहोश कर उसकी मां की हत्या कर दी।

    शुरुआत में पुलिस उसकी कहानी में उलझ गई और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन देर सायं बेटे के बयान में बदलाव आने से पुलिस को संदेह हुआ। बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने भोरंज थाने पहुंचकर सख्त पूछताछ की। इसके बाद अभय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

    अभय आइटीआइ पास है और चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह अपनी मां से पैसे मांग रहा था, लेकिन पैसे न मिलने पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। मृतका का पति पूर्व सैनिक है और वर्तमान में ऊना के एक संस्थान में कार्यरत है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।