Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Bus Accident: भारी बारिश के बीच कार को पास देते असंतुलित हुई बस, क्रैश बैरियर न होते तो तय था नुकसान, 25 यात्री थे सवार

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:52 PM (IST)

    Kangra Bus Accident कांगड़ा के कोटला बेहड़ में भारी बारिश के कारण एक बस स्किड होकर सेफ्टी ग्रिल में फंस गई। ज्वालामुखी से तलवाड़ा जा रही बस में 25 यात्री सवार थे। कार को पास देने के दौरान ब्रेक लगाने पर बस फिसली। गनीमत रही कि बस रेलिंग से टकराकर रुक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया।

    Hero Image
    जिला कांगड़ा के कोटला बेहड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुई निजी बस।

    संवाद सूत्र, डाडासीबा (कांगड़ा)। Kangra Bus Accident, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भारी बारिश के बीच स्किड होने से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटला बेहड़ के समीप मंगलवार सुबह यह हादसा हुआ। निजी बस विपरीत दिशा से आ रही कार को पास देने के दौरान अचानक स्किड होकर सड़क किनारे क्रैश बैरियर से रुक गई। यदि क्रैश बैरियर न होते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक हुई इस घटना से बस में सवारियों में चीखों पुकार मच गई। बस में सवार 25 लोगों की जान हलक में आ गई, गनीमत रही कि रेलिंग से बस रुक गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 

    अगर यह बस यहां पर सड़क किनारे लगी रेलिंग में न फंसती तो यात्रियाें की जान पर भी बन सकती थी। सुखद यह रहा कि सेफ्टी ग्रिल ने बस को सड़क से नीचे गिरने से बचा लिया और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार जय मां चिंतपूर्णी नामक निजी बस ज्वालामुखी से तलवाड़ा की ओर जा रही थी।

    ब्रेक लगाते ही असंतुलित हुई बस 

    इस दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब कोटला बेहड़ पंज पीर मंदिर के पास जैसे ही चालक ने सामने से आ रही कार को पास देने के लिए ब्रेक लगाई, बारिश से गीली हुई सड़क पर बस फिसल गई और सीधे सड़क किनारे जा अटकी।

    इमरजेंसी दरवाजे से निकाले यात्री

    स्थानीय लोगों ने चालक और परिचालक की मदद से सभी यात्रियों को बस के आपातकालीन द्वार से सुरक्षित बाहर निकाला। बस के दोनों दरवाजे रेलिंग से सटे होने के कारण नहीं खुल पा रहे थे। 

    मशीनरी से बस को निकालकर बहाल किया मार्ग 

    लोक निर्माण विभाग डाडासीबा के सहायक अभियंता नितेश कौंडल ने बताया कि मौके पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीन (बैकहो लोडर) की मदद से बस को बाहर निकाला और आवाजाही के लिए सड़क को बहाल कर दिया गया। बारिश के कारण फिसलन भरी सड़कों में अकसर इस तरह के हादसे होने का खतरा रहता है, ऐसे में एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

    यह भी पढ़ें- Manali Flood: बादल फटने से ब्यास नदी में बाढ़, मनाली में सैकड़ों होटल व भवन खतरे में; कई पर्यटक फंसे, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हमीरपुर में जर्जर भवन की चपेट में आई शवयात्रा; अर्थी समेत पांच लोग मलबे में दबे