Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalai Lama: कितने वर्षों तक जीवित रहेंगे दलाई लामा? धर्मगुरु ने खुद कर दी ये भविष्यवाणी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    धर्मगुरु दलाई लामा के दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए मैक्लोडगंज के मुख्य बौद्ध मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा हुई। दलाई लामा ने 130 वर्ष तक जीने की आशा व ...और पढ़ें

    Hero Image
    दलाई लामा को विश्वास,130 वर्ष तक जीवित रहेंगे

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। धर्मगुरु दलाई लामा की दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना के लिए मैक्लोडगंज के मुख्य बौद्ध मंदिर में बुधवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह सभा ल्होखा कल्चरल एंड वेलफेयर एसोसिएशन और नमग्याल इंस्टीट्यूट इथाका की ओर से आयोजित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर तिब्बती समुदाय के लोग और दलाई लामा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर दलाई लामा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे 130 वर्ष तक जीवित रहेंगे। दलाई लामा ने बताया कि वे बुद्ध के अनुयायियों के मठीय नियमों का पालन करते हैं और मानते हैं कि बुद्ध उन पर प्रसन्न हैं।

    उनका संकल्प है कि वे हमेशा जनहित को प्राथमिकता देंगे और करुणा तथा शांति का संदेश पूरी दुनिया में फैलाएंगे। कहा, चाहे वैज्ञानिक भगवान में विश्वास करें या न करें, लेकिन मैं सच्चाई और वास्तविकता से जुड़ा हूं। बुद्ध की शिक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरा कर्तव्य है। मैं शांति के मार्ग पर लोगों का नेतृत्व करता रहूंगा और मानवता के कल्याण के लिए प्रयास करता रहूंगा।