Kangra News: पिता के हत्यारे नाबालिग से जुवेनाइल बोर्ड की मौजूदगी में पूछताछ, आरोपित की मां का फोन बंद
Dharamshala Murder Case धर्मशाला में विनीत हत्याकांड में पुलिस ने नाबालिग बेटे से जुवेनाइल कोर्ट में पूछताछ की। फोरेंसिक जांच के लिए साक्ष्य भेजे गए हैं। मृतक की पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है उनसे भी पूछताछ होगी। बेटे ने पिता से कहासुनी के बाद गुस्से में गोली मारकर हत्या कर दी थी

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। पिता के हत्यारे नाबालिग बेटे से जुवेनाइल कोर्ट की मौजूदगी में पुलिस ने पूछताछ की है। अभी आरोपित से और भी पूछताछ होगी। इसके बाद उसे जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पश किया जाएगा। पुलिस की तफ्तीश जारी है। अलग-अलग कई बिंदुओं पर कांगड़ा पुलिस काम कर रही है, हालांकि पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया था अब आगामी कार्रवाई चल रही है।
बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टीम की और से जुटाए गए साक्ष्यों को फोरेंसिक लैब के लिए भेजा जाएगा। वहीं पंचनामे के दौरान जो सैंपल डाक्टर ने कलेक्ट किए हैं वह भी फोरेंसिक लैब को भेजे जाएंगे। केस के लिए इनकी रिपोर्ट महत्वपूर्ण होगी।
आरोपित की मां का फोन नंबर बंद
बताया जा रहा कि मृतक विनीत की धर्मपत्नी का भी मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहा है। पुलिस उससे भी संपर्क कर रही है। आने वाले दिनों में मृतक की पत्नी से भी पुलिस पूछताछ करेगी।
गोली मारकर गुरदासपुर पहुंच गया था आरोपित
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सुधेड़ पंचायत के गांव तरैला में नाबालिग बेटे ने पिता से कहासुनी पर आक्रोशित होकर सिंगल बैरल बंदूक से गोली चलाकर हत्या कर दी और उसके बाद बैग पैक कर मोटरसाइकिल लेकर गुरदासपुर की तरफ निकल गया था। जिस पर शक के आधार पर पुलिस ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए सोमवार मध्यरात्रि के बाद गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया था। जोनल अस्पताल में पंचनामे के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया। अब पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: चोरी के लिए डांटने पर नाबालिग बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, ...बरामदे से घसीट कर ले गया शव
पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जुवेनाइल कोर्ट के सामने आरोपित नाबालिग लड़के से पूछताछ की है। आगे भी यह जारी रहेगी। आरोपित को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मां से भी पूछताछ होगी, अभी उसका फोन स्विच आफ आ रहा है। पुलिस मांं से भी संपर्क करेगी व आगामी कार्रवाई जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।