Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake In Himachal: शिमला में भूकंप के तेज झटके महसूस, रिक्‍टर पैमाने पर चार मापी गई तीव्रता

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 11:16 AM (IST)

    Earthquake In Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिला शिमला सहित किन्‍नौर साेलन सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Earthquake In Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिला शिमला सहित किन्‍नौर, साेलन सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप बुधवार सुबह 09:58 बजे आया और इसका केंद्र शिमला में जमीन से सात किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 4 मापी गई है। भूकंप के झटके काफी तेज थे व लोगों ने इन्‍हें महसूस किया। लोग सहम कर घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक लोग सहमे हुए रहे। लोगों को डर सता रहा था कि कहीं दोबारा भूकंप न आ जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी पांच दिन पूर्व किन्नौर, चंबा सहित अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिए अति संवेदनशील है और इसे जाेन चार और पांच में रखा गया है। विशेषज्ञों के अनुसार लगातार भूकंप के झटके आने से बड़े झटकों की संभावना कम हो जाती हैं। इससे फायदा ही होता है।

    क्यों आता है भूकंप

    पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। ये प्लेटें 30 से 50 किलाेमीटर तक नीचे हैं। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है। ये प्लेट इसी लावे पर तैर रही हैं। ये प्लेट धीरे-धीरे घूमती रहती हैं। हर साल 4-5 मिमी अपने स्थान से खिसक जाती हैं। कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। ऐसे में कई बार ये आपस में टकरा भी जाती हैं। और इनके टकराने से ऊर्जा निकलती है जिसे भूकंप कहते हैं। भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय उर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होती है।