धर्मशाला में आफत की बारिश, भूस्खलन से मैक्लोडगंज व चड़ी सड़क क्षतिग्रस्त, बहुमंजिला भवन पर खतरा
Heavy Rainfall In Dharamshala धर्मशाला में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। भूस्खलन से कई रास्ते बंद हो गए हैं और घरों को खतरा पैदा हो गया है। पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी के घर के पास भूस्खलन हुआ है जिससे रोपवे परियोजना को भी खतरा है। धर्मशाला-पठानकोट मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है और एक बहुमंजिला भवन में दरारें आ गई हैं।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Heavy Rainfall In Dharamshala, पर्यटन नगरी धर्मशाला में मौसम ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। भूस्खलन के कारण कई महत्वपूर्ण मार्ग बंद हुए हैं। वहीं मलबे से कई घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है। पूर्व सासंद चंद्रेश कुमारी के निवास स्थान के बिल्कुल साथ ऊपर की तरफ ज्यादा भूस्खलन हुआ है। यहां मलबे ने सड़क को बंद कर दिया।
इसके अलावा जिस स्थान से भूस्खलन हुआ है उसी के साथ रोपवे का बड़ा विशालकाय पिल्लर खड़ा है, अब इस भूस्खलन से रोपवे को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। सुबह यह रोपवे चल रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस बारे में सूचना रोपवे के प्रबंधकों को दी, जिसके बाद यहां पर रोपवे से यात्रियों को लाने व ले जाने का क्रम बंद कर दिया। करोड़ों रुपये की परियोजना को अब भूस्खलन से खतरा उत्पन्न हो गया है।
धर्मशाला-पठानकोट मार्ग धंसने से आवाजाही बंद
धर्मशाला पठानकोट वाया चड़ी मार्ग ऊपरी सुधेड़ एचआरटीसी वर्कशाप के पास अवरुद्ध हो गया है। यहां पर भूस्खलन के कारण एक भवन को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई। स्थानीय लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि जमीन भी लगातार यहां पर धंस रही है।
बहुमंजिला भवन में आई दरारें
बहुमंजिला भवन में भी अब दरारें आ चुकी हैं, ऐसा लगता है यह भवन भी कभी भी भरभराकर गिर जाएगा। इस भवन को पूरी तरह से खाली करवाया गया है।
वाया खड़ा डंडा मार्ग बंद
इसके अलावा धर्मशाला मैक्लोडगंज वाया खड़ा डंडा वैकल्पिक मार्ग भी पूरी तरह से बंद गया है। बची हुई स्लैब भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों को आवाजाही के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। इस मार्ग को जिला प्रशासन ने आवाजाही के लिए बंद कर दिया है, ताकि कोई हादसा न हो।
स्वामी विवेकानंद की हरि कोठी क्षतिग्रस्त
इसके अलावा नगर निगम के वार्ड नंबर 5 में अशोक कुमार के घर में सुबह पानी घुस गया। बताया जा रहा है कि यहां पर स्वामी विवेकानंद जिस हरि कोठी में ठहरे थे, उस कोठी का डंडा टूटने से पानी का तेज बहाव नीचे की तरफ आया और लोगों के घरों में जा घुसा।
काली माता मंदिर के पास बही सड़क
इसके अतिरिक्त धर्मशाला मैक्लोडगंज मार्ग पर काली माता मंदिर के अगली तरफ सड़क बह गई है। कुछ माह पहले सड़क के लिए लगाया गया डंगा भी बह गया है। जिससे आवजााही तो बहाल कर दी गई है पर इस प्वाइंट पर गहरी खाई सी बन गई है।
धर्मशाला-मैक्लोडगंज बाईपास सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद
धर्मशाला-मैक्लोडगंज बाईपास सड़क पर लगातार धंसान और भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर दो दिन पहले ही रोक लगा दी है। यह सड़क भारी बारिश के दौरान बड़े वाहनों का भार झेलने में सक्षम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।