Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांगड़ा में शरारती तत्वों ने पंचरुखी हनुमान जी की मूर्ति पर पोती कालिख, स्थानीय लोगों में भारी रोष

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:54 PM (IST)

    पंचरुखी के लखदाता मंदिर में शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासी अनु कुमार ने मूर्ति पर कालिख देखी और पुलिस को सूचित किया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुभाष त्यागी और मंदिर के पुजारी दीप राज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति पर पोती कालिख (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, पंचरुखी\कांगड़ा। पुलिस थाना पंचरुखी से 200 मीटर की दूरी पर स्थित लखदाता मंदिर परिसर में शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति पर कालिख पोती दी है।

    वीरवार सुबह 10 बजे स्थानीय निवासी अनु कुमार मंदिर से होकर गुजरे तो उन्होंने मूर्ति पर कालिख देखी। इस बाबत जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए।

    उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। मामले की जानकारी पुलिस थाना पंचरुखी को भी दी।

    विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुभाष त्यागी ने कहा कि धर्म विरोधी जिस भी व्यक्ति ने यह कृत्य किया है, उसे पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

    उधर पितृ तर्पण गौ सदन मंदिर के पुजारी एवं अध्यक्ष दीप राज ने हनुमान जी की मूर्ति पर कालिख पोतने वाले विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें