Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Flood: खड्ड में फंस गए पाइपें बदलने गए जलशक्ति विभाग के कर्मचारी, बाढ़ से खतरे में आए आवास छोड़कर भागे डाक्टर

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:43 PM (IST)

    Himachal Pradesh Flood हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। कांगड़ा के कुरल गांव में न्यूगल खड्ड किनारे ट्यूबवेल की पाइपें बदलते समय जलशक्ति विभाग के पांच कर्मचारी पानी के बहाव में फंस गए। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से सभी को सुरक्षित निकाला। टांडा में खोली खड्ड में बाढ़ आने से डॉक्टर आवास छोड़कर भागे।

    Hero Image
    जिला कांगड़ा में न्यूगल खड्ड में फंसे जलशक्ति कर्मचारी व टांडा में खोली खड्ड किनारे आवास से बाहर निकले डाक्टर।

    -

    -कुरल गांव की घटना, ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से सभी की जान बचाई

    जागरण टीम, कांगड़ा। Himachal Pradesh Flood, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात भी हैं। भूस्खलन से भी हालात बदतर हैं। जिला कांगड़ा में भी लगातार आफत की बारिश हो रही है। टांडा में खोली खड्ड में आए फ्लड को देखकर डाक्टर आवास छोड़कर भाग निकले। तो वहीं,  कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र सुलह के अंतर्गत कुरल गांव में न्यूगल खड्ड किनारे लगे ट्यूबवेल की पाइपों को बदल रहे जलशक्ति विभाग डरोह के कर्मचारी पानी के बहाव में फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के पास बहने वाली खोली खड्ड के बहाव से टाइप तीन के क्वार्टरों को खतरा पैदा हो गया। पानी के बहाव को देखकर क्वार्टर में रह रहे रेजिडेंट डाक्टर व नर्सें बाहर आ गईं। 

    इस बाबत सूचना मिलते ही संस्थान के प्राचार्य डा. मिलाप शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कालोनी में 400 से अधिक रेजिडेंट डाक्टर व नर्सें रहती हैं। उन्होंने बताया कि क्वार्टरों की सुरक्षा के लिए दीवार बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग से बात की जाएगी। इसके अलावा बनेर खड्ड का बहाव भी मंगलवार को बहुत अधिक था।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश से लगातार बढ़ रहा बांधों का जलस्तर, आज खुलेंगे पौंग डैम के फ्लड गेट, एडवायजरी जारी

    स्थानीय लोगों ने निकाले न्यूगल खड्ड में फंसे कर्मचारी

    उधर, न्यूगल खड्ड में फंसे कर्मचारियों को गांववालों की मदद से सुरक्षित निकाला गया। जलशक्ति विभाग के डरोह के पांच कर्मचारी अजय कुमार (सुलह), प्रवीण कुमार (रक्कड़), अशोक कुमार (झज्जर) बंटू कुमार (कुरल) व शगुन (सुलह) कुरल गांव में ट्यूबवेल की खराब पाइपें बदलने गए थे। ऐसे में शाम हो गई और काम खत्म करने के बाद जब पांचों न्यूगल खड्ड पार करने लगे तो तेज बहाव में फंस गए। उस समय वहां स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

    विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों में

    स्थानीय निवासी मुंशी राम, वीर सिंह, अश्वनी व तीन अन्य ने खड्ड के आर-पार रस्सी डालकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जल शक्ति विभाग डरोह के सहायक अभियंता अमित सूद ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को हिदायत दी है कि बरसात के मौसम में खड्डों व नदियों के बहाव से दूर रहें।

    यह भी पढ़ें- Kinner Kailash Yatra: बाढ़ व भूस्खलन से पुल और मार्ग बहे, एक श्रद्धालु की मौत, 413 रेस्क्यू, अभी भी फंसे हैं 80 से ज्यादा, VIDEO