Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Flood: खड्ड का बहाव मुड़ने से इंदौरा में तबाही, घर पानी में डूबे; तिनकों की तरह बहे वाहन, VIDEO

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:59 PM (IST)

    Himachal Pradesh Flood हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा में भारी बारिश के कारण तारा खड्ड का बहाव बदल गया जिससे इंदौरा क्षेत्र में बाढ़ आ गई। कई गाड़ियां बह गईं और लोगों के घर डूब गए। इंदौरा के वार्ड नंबर दो तीन और चार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं जिससे हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

    Hero Image
    इंदौरा में खड्ड का बहाव मुड़ने से इंदौरा में तबाही। जागरण

    जागरण टीम, इंदौरा/नूरपुर। Himachal Pradesh Flood, हिमाचल प्रदेश में आफत की बरसात हो रही है। जिला कांगड़ा के इंदौरा क्षेत्र में तारा खड्ड का बहाव मुड़ने से भारी नुकसान हुआ है। इंदौरा क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। रिहायशी क्षेत्र में खड्ड का बहाव आने से कई गाड़ियां भी बह गईं। लोगों के घर पानी में डूब गए हैं। दोपहिया वाहन तिनकों की तरह बह गए। कई वाहन आधा से एक किलोमीटर दूर मिले हैं, जबकि कइयों का कोई पता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौरा क्षेत्र के हजारों लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। इस आपदा से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। लोग अभी भी सहमे हुए हैं। इंदौरा के वार्ड नंबर दो, तीन और चार में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इस आपदा से हजारों की आबादी प्रभावित हुई है। 

    इंदौरा में में बस अड्डा से लेकर तारा खड्ड पुल तक ज्यादा नुकसान हुआ है, क्योंकि यह क्षेत्र नीचे है। ऊंचाई वाले क्षेत्र में कम नुकसान हुआ है। प्रशासन ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।घरों में पानी घुसने से लोगों का कीमती सामान खराब हो गया है। कमरों में बेड पानी में तैर रहे हैं। घरों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया है। 

    कंडवाल में विधायक का घर भी पानी में डूबा

    पंजाब से सटे इंदौरा व नूरपुर में भारी नुकसान हुआ है। नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का का कंडवाल स्थित कार्यायल, होटल परिसर व घर में पानी भर गया। भारी बरसात के कारण रविवार को जसूर में फोरलेन सड़क निर्माण के तहत बने अस्थाई काजवे से पानी की उचित निकासी न होने से पानी उक्त काजवे की पुलियों के ऊपर से बहने लगा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

    फोरलेन का पानी घरों में घुसा

    विधायक रणवीर सिंह निक्का ने बताया कि नूरपुर क्षेत्र के तहत बन रहे फोरलेन सड़क मार्ग की पानी निकासी के लिए नालियां अच्छी गुणवत्ता की तथा पर्याप्त साइज की बनाई जाए व साथ ही नागाबाड़ी व राजा का बाग में फोरलेन सड़क मार्ग पर पानी की निकासी के लिए बढ़िया ढंग से काजवे बनाए जाए, ताकि बरसात में पानी लोगों के घरों में न जा सके।

    यह भी पढ़ें- Himachal Flood: कंडवाल में हाईवे पर आया खड्ड का पानी, मंडी-पठानकोट NH बंद, रेलवे पुल भी खतरे की जद में

    यह भी पढ़ें- VIDEO: नूरपुर में फोरलेन किनारे गिरने के कगार पर हाई टेंशन लाइन का टॉवर, दहशत में लोग; आखिर किसकी लापरवाही?