Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांगड़ा: स्वास्थ्य मंत्रालय की सख्त चेतावनी, 2 साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी की दवा न देने के निर्देष

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 08:47 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों के लिए खांसी की दवाओं के इस्तेमाल पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर ने नूरपुर और इंदौरा के अस ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खांसी की दवा निषेध (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, जसूर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बच्चों में खांसी की दवाओं के विवेकपूर्ण (रैशनल) उपयोग को लेकर एडवाइजरी जारी किया है। इस संदर्भ में नूरपुर में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर ने नूरपुर व इंदौरा क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी और मेडिकल संस्थानों में इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है, ताकि बाल रोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अगर कोई निजी क्लीनिक, आरएमपी इसको प्रयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशालय की ओर से जारी इस परामर्श में स्पष्ट किया गया है कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवा नहीं दी जानी चाहिए।

    पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी इन दवाओं का प्रयोग अत्यंत सावधानी और चिकित्सकीय देखरेख में ही किया जाना चाहिए। दवाओं की उचित मात्रा, कम अवधि और एक से अधिक दवाओं के संयोजन से बचने की सलाह दी गई है।

    बच्चों के उपचार में सबसे पहले बिना दवा वाले उपाय जैसे पर्याप्त पानी पीना, आराम और सहायक देखभाल अपनाई जानी चाहिए। साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि दवाएं गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (जीएमपी) के तहत बनी हों।