Himachal: पुलिस की पकड़ में नहीं आए लड़की के किडनैपर, नाका देख स्कॉर्पियो खड़ी कर भाग निकले थे आरोपित
Himachal Kidnapping case कांगड़ा के जवाली में बुधवार को एक लड़की का पिस्तौल दिखाकर अपहरण किया गया। जम्मू-कश्मीर नंबर की स्कार्पियो में सवार अपहरणकर्ता बसंतपुर से लड़की को अगवा कर ले गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की को नूरपुर के औंद से बरामद कर लिया। नाका देखकर अपहरणकर्ता स्कार्पियो छोड़कर भाग गए

जागरण टीम, धर्मशाला। Himachal Kidnapping case, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के जवाली उपमंडल के तहत बसंतपुर के समीप बुधवार को दिन में करीब 11.30 बजे लड़की का पिस्तौल दिखाकर जम्मू-कश्मीर नंबर की स्कार्पियों में सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। बसंतपुर से अगवा की लड़की कुछ घंटे बाद नूरपुर के औंद से बरामद कर ली गई। औंद में युवा मंडल के सदस्यों और पुलिस के नाके को देखकर अपहरणकर्ता डर गए और स्कार्पियो को छोड़कर लड़की को लेकर खड्ड की तरफ भाग निकले।
पुलिस की मुस्तैदी से लड़की को बचा लिया, लेकिन अपहरणकर्ता भाग गए। आरोपितों की संख्या चार से पांच के बीच बताई जा रही है। लड़की के भाई शेर अली ने लियाकत अली, फली व शुमी सभी निवासी कठुआ के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है।
पिस्तौल दिखाकर अगवा कर ली थी लड़की
लड़की अपने भाई शेर अली के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर मीरथल स्थित घर आ रही थी। इस दौरान स्कार्पियो पीछे से आई और ट्रैक्टर के पास आकर रुक गई। स्कार्पियो में सवार कुछ लोग पिस्तौल लेकर उतरे और शेर अली को धमकाकर लड़की को जबरन ट्रैक्टर से उतारकर अपने वाहन में बैठाकर वहां से भाग निकले।
लड़की का करवाया मेडिकल
अपहरणकर्ताओं ने भागते समय रास्ते में दो वाहनों को भी टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया है। नूरपुर पुलिस ने लड़की का नागरिक अस्पताल नूरपुर में मेडिकल करवाया है और आरोपितों की गाड़ी कब्जे में ले ली है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: सुरक्षित नहीं रहा हिमाचल, कोर्ट परिसर में देसी कट्टा तानने के बाद किरपान से कर दिया हमला
आसपास के क्षेत्र में अलर्ट
डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया था। अपहरणकर्ता नूरपुर के औंद में लड़की को छोड़कर भाग निकले हैं और उनकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के कांगड़ा में पिस्तौल की नोक पर नाबालिग लड़की का अपहरण, स्कॉर्पियो गाड़ी से फिल्मी स्टाइल में आए थे बदमाश
यह भी पढ़ें- Himachal News: पहले पीटा और फिर ट्रक से कुचलकर आखिरी सांसें लेने के लिए छोड़ दिया, फोरलेन पर हुई वारदात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।