Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: कलोहा में ट्रक पलटा, सुबह सैर के लिए निकली बुजुर्ग महिला भी आई चपेट में, दोनों की दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:09 PM (IST)

    Himachal Pradesh News कांगड़ा के कलोहा में जालंधर-नादौन राजमार्ग पर टाइलों से भरा ट्रक पलटने से एक बुजुर्ग महिला और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। महिला सुबह सैर पर निकली थी तभी ट्रक की चपेट में आ गई। ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया था जिसे क्रेन की मदद से निकाला गया।

    Hero Image
    जिला कांगड़ा के कालोहा में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक।

    संवाद सहयोगी, देहरा। जालंधर-नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग तीन पर जिला कांगड़ा के कलोहा में सोमवार सुबह टाइलों से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में सुबह की सैर के लिए निकली एक बुजुर्ग महिला भी इसकी चपेट में आ गई। हादसा काफी खतरनाक था व ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही सैर पर निकली स्थानीय बुजुर्ग महिला की भी ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। करीब दो घंटे बाद हाइड्रा क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर चालक का शव निकाला जा सका। ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से फंस गया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। बुजुर्ग महिला की भी मौके पर ही मौत हो गई। 

    यह भी पढ़ें- Himachal: पीबी नंबर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, पिस्टल दो मैगजीन व 9 जिंदा राउंड बरामद, नशे में पुलिस को दिया चौकाने वाला बयान

    रक्कड़ थाना प्रभारी संदीप पटियाल ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। ट्रक राजस्थान से टाइल आदि लेकर नादौन की तरफ जा रहा था। इसी बीच कालोहा चौक से कुछ आगे सड़क किनारे पलट गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सरकारी वेबसाइट हैक, QR कोड व बैंक खाता जोड़ बना दिया CM राहत कोष पेज; 15 दिन बाद जागा विभाग, बड़ा गाेलमाल