Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra Airport Landslide: भूस्खलन से कांगड़ा हवाई अड्डे को खतरा, रनवे के साथ लगती दीवार के पिल्लर गिरे

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:44 PM (IST)

    Kangra Airport Landslide हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कांगड़ा एयरपोर्ट खतरे में है। रनवे के पास बनी सुरक्षा दीवार के खंभे भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को सूचित किया है और उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। पिछले महीने एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    Hero Image
    कांगड़ा हवाई अड्डे के रनवे के पास सुरक्षा दीवार के गिरे पिल्लर।

    संवाद सहयोगी, गगल (कांगड़ा)। Kangra Airport Landslide, हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के कारण राज्य का सबसे बड़ा एयरपोर्ट खतरे में आ गया है। कांगड़ा एयरपोर्ट के रनवे के साथ सुरक्षा दीवार के पिल्लर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन से सुरक्षा दीवार के चार पिल्लर गिर गए। अगर भूस्खलन होता रहा तो अन्य पिल्लरों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मंडी पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग के कुठमां व बनोई के बीच रोजाना हो रहे भू स्खलन के कारण पहाड़ी का मलबा सड़क पर गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है तो अब हवाई अड्डा की सुरक्षा दीवार के पिल्लरों को भी नुकसान पहुंचना शुरू हो गया है।

    मंडी-पठानकोट मार्ग पर कुठमां व बनोई के बीच भू स्खलन हर बरसात में होता है और वाहन चालकों काे परेशानियों का सामना करना पडता है, लेकिन अब इस मार्ग की और हवाई अड्डा के पिल्लरों का गिरना किसी खतरे से कम नहीं है।

    हवाई अड्डा प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को किया सूचित

    हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा पहले ही इस बारे में जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है, लेकिन अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। यहां एनएचएआइ मार्ग को तो बहाल कर रहा है, लेकिन भूस्खलन को रोकने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है। इस पहाड़ी पर भूस्खलन के पीछे पानी की रिसाव भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

    एडवाइजरी कमेटी की बैठक में उठाया मुद्दा

    वहीं इस संदर्भ में गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि हमारी पिछले महीने एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई थी। बैठक में जिला प्रशासन सहित एनएचएआइ के अधिकारी भी मौजूद थे, जिसमें इस समस्या को उठाया गया था। यहां पर सुरक्षा दीवार को मजबूत करने व अन्य सुरक्षा कार्यों को लेकर प्राकलन तैयार करने को कहा गया है ताकि शीघ्र कार्य हो सके।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide VIDEO: मंडी में मनाली हाईवे पर दरक गया पहाड़ का बड़ा हिस्सा, बाल-बाल बचे वाहन सवार

    यह भी पढ़ें- Himachal Disaster: 'क्या आपदा भी अब राजनीति के तराजू पर तोली जाएगी'? सीएम सुक्खू की फेसबुक पोस्ट से गरमाई सियासत