Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट वाच से स्कैन कर होती है फास्ट टैग अकाउंट से चोरी? जानिये वायरल वीडियो को सच

    Himachal Pradesh News फास्ट टैग को स्कैन कर कोई व्यक्ति किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकता है। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। फास्ट टैग का लेनदेन सिर्फ रजिस्टर्ड टोल प्लाजा पर ही किया जा सकता है।

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2022 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    फास्ट टैग को स्कैन कर कोई व्यक्ति किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकता है।

    ऊना, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh News, इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिखाया गया है कि किसी चौराहै पर गाड़ी का शीशा साफ करते समय स्मार्ट वाच के जरिये फास्ट टैग को स्कैन कर संबंधित व्यक्ति के खाते से राशि उड़ाई जा रही है। हालांकि इन दावों के पड़ताल करने के बाद सामने आया कि इस तरह कोई व्यक्ति राशि नहीं उड़ा सकता है। फास्टटैग व पेटीएम ने भी इस संबंध में इस तरह के तथ्यों को खारिज किया है। कई फैक्ट चैकर ने भी इंटरनेट मीडिया पर यह दावा किया है कि इस तरह किसी भी व्यक्ति के खाते से पैसे निकालना संभव नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच फास्टटैग एनईटीसी ने भी ट्वीट के माध्यम से उपभोक्ताओं की शंकाओं को दूर करते लिखा है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इस तरह कोई भी गड़बड़ी नहीं हो सकती है। लोग इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। इसका लेनदेन सिर्फ रजिस्टर्ड टोल प्लाजा पर ही किया जा सकता है। इस तरह की अफवाहें लोगों को भ्रमित करने के लिए उड़ाई गई हैं। लोग इन्हें गंभीरता से न ले।

    पेटीएम ने भी ट्वीट कर वीडियो को फेक बताया है।

    इस तरह फैलाई थी अफवाह

    कहीं रेड लाइट या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में एकाएक कोई बच्चा आकर फास्ट टैग स्टीकर लगे गाड़ी के आगे के शीशे को साफ करने लगता है। इस बच्चे ने हाथ में महंगी घड़ी पहनी होती है और वह फास्ट टैग स्कैन कर लेता है। इसके बाद वह फास्ट टैग अकाउंट से पैसे निकाल लेता है।  वीडियो में पूरी घटना के बारे में बतातेे हैं जबकि अन्य लोगों को भी सतर्क रहने का आह्वान कर रहे हैं।

    डिस्क्लेमरः जागरण डाट काम ने 25 जून 2022 को फास्ट टैग पर यह खबर पब्लिश की थी। खबर का शीर्षक था- गाड़ी पर फास्ट टैग है तो शीशा साफ करने वालों से रहें सावधान, शातिर इस तरह लगा रहे चूना। यह खबर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई थी। नए तथ्य आने के बाद खबर में संशोधन किया है।