Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shimla News: चौपाल में चूड़धार यात्रा मार्ग पर आग लगने से जल गए चार ढाबे, कार और बाइक

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 03:07 PM (IST)

    Himachal Pradesh Shimla Chaupal News जिला शिमला के चौपाल के मंढाह लाणी में मंगलवार देर शाम को हुए भीषण अग्निकांड में चार ढाबे एक कार व एक बाइक जल गए। यह घटना चूड़धार को जाने वाले पैदल रास्ते के मुहाने पर हुई।

    Hero Image
    चौपाल के मंढाह लाणी में हुए भीषण अग्निकांड में चार ढाबे, एक कार व एक बाइक जल गए।

    नेरवा, संवाद सूत्र। Himachal Pradesh Shimla Chaupal News, हिमाचल प्रदेश जिला शिमला के चौपाल के मंढाह लाणी में मंगलवार देर शाम को हुए भीषण अग्निकांड में चार ढाबे, एक कार व एक बाइक जल गए। यह घटना चूड़धार को जाने वाले पैदल रास्ते के मुहाने पर हुई। इस अग्निकांड में काष्ठ से निर्मित चार ढाबे जल गए। आग की चपेट में साथ खड़ी एक कार व एक बाइक भी आ गए। राजस्व विभाग ने इस अग्निकांड में छह से आठ लाख रुपये का नुकसान का आंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौपाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम करीब सात बजे मंढाह लाणी में देव राज के चूल्हे से भड़की चिंगारी से उसके ढाबे में आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने समीप के अन्य तीन ढाबों को भी चपेट में ले लिया। तेज हवाओं के कारण आग ने रौद्र रूप ले लिया और एक ढाबे के किनारे सड़क पर खड़ी एक कार और बाईक को भी चपेट में लेकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

    आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चौपाल केवल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम व दमकल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंचा व तेज हवाओं से उठ रही आग की लपटों पर काबू पा लिया। लेकिन इससे पहले ही आग अपना तांडव दिखा चुकी थी। जिस स्थान पर यह घटना हुई है, उस स्थान से चूड़धार के लिए पैदल यात्रा शुरू होती है। यात्रा के सीजन के दौरान इन ढाबों में काफी भीड़ रहती है, लेकिन मौसम खराब होने के कारण ढाबे जल्दी बंद हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज हवाओं के कारण आग फैल गई थी कि ढाबों के अंदर से एक बर्तन तक भी नहीं निकाला जा सका।

    ये ढाबे देव राज, श्याम सिंह, राकेश पंवार एवं चंद्र मोहन के थे और कार चूड़धार मंदिर में ठेकेदारी करने वाले शिलाई निवासी खजान सिंह की थी, जबकि बाइक मालिक चूड़धार के जंगलों में रहने वाले किसी गुज्जर समुदाय के व्‍यक्ति की बताई जा रही है।

    तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने बताया विभाग की ओर से आग से हुई क्षति का आकलन कर लिया गया है व प्रारंभिक तौर पर छह से आठ लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। पीड़ितों को सरकारी राहत मैन्युअल के हिसाब से सहायता प्रदान की जाएगी। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।