Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi ने देखी हिमाचल की तबाही, 1500 करोड़ रुपये देने की घोषणा, ...अभी और मिलेगी राहत राशि

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:34 PM (IST)

    PM Modi Himachal Pradesh Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं। उन्होंने कांगड़ा व चंबा का दौरा किया। भारी बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुई तबाही का हवाई निरीक्षण करते हुए।

    जागरण टीम, धर्मशाला। PM Modi Himachal Pradesh Visit, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित जिलों चंबा और कांगड़ा का दौरा किया। दोनों जिलों में हुए नुकसान का हवाई निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री विभिन्न आपदाग्रस्त परिवारों के साथ मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश में आपदा से राहत के लिए 1500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा मृतकों के स्वजन को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय टीमों के आकलन के बाद प्रदेश को और राहत दी जाएगी। 

    जिला मंडी के सराज में हुई तबाही में माता पिता को खाेने वाली 11 महीने की नीतिका अपनी बुआ किरण के साथ पहुंची थी। प्रधानमंत्री ने नीतिका को गोद में लिया और हर मदद देने की बात कही।

    चंबा दौरे के दौरान राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन भी उनके साथ हेलीकाॅप्टर में मौजूद थे, उन्होंने हवाई निरीक्षण की तस्वीरें साझा की हैं। जिला चंबा में भारी बारिश के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

    यहां चंबा-भरमौर मार्ग बंद होने से 10 दिन से ज्यादा समय तक 15 हजार मणिमहेश श्रद्धालु फंसे रहे थे। आपदा में कइयों को जान भी गंवानी पड़ी है। 

    एयरपोर्ट पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने स्वागत किया।

    चंबा में रावी नदी किनारे हुआ नुकसान। 

    4122 करोड़ का नुकसान, 370 ने गंवाई जान

    हिमाल प्रदेश में आपदा से 4122 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि 370 लोगों की मौत हुई है। आपदा का सिलसिला अभी थमा नहीं है। आज भी कुल्लू के निरमंड क्षेत्र में बादल फटने से आठ लोग मलबे में दब गए, जिनमें से चार की मौत हो गई है। 

    हेलीकॉप्टर से निरीक्षण के दौरान दिख रही चंबा की तबाही। 

    दिल्ली से आने से पहले की पोस्ट

    पीएम मोदी ने दिल्ली से हिमाचल आने से पूर्व एक ट्वीट किया है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में हुई तबाही का जायजा लेने के लिए आ रहा हूं। आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार आपके साथ कंघे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

    कांगड़ा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पीछे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल।  

    मोदी के साथ पहुंचे सांसद

    हिमाचल के सांसद भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे। उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने के बाद वे सभी पीएम मोदी के साथ पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर में कांगड़ा पहुंचेंगे।

    भरमौर की तबाही भी देखी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांगड़ा और चंबा का ही हवाई निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने भरमौर और मणिमहेश में आई आपदा को भी देखा। भारी बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था व पुल भी बह गए थे। इस कारण यात्रा बीच में रोकनी पड़ी थी।

    यह भी पढ़ें- PM मोदी 20 नेताओं व अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, कांगड़ा एयरपोर्ट से 3 घंटे नहीं होगी उड़ान; जान लें ट्रैफिक प्लान

    यह भी पढ़ें- आपदा से बेहाल हिमाचल का दर्द जानेंगे मोदी, इन 4 जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण; तय हो गया पूरा कार्यक्रम