Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pong Dam: सावधान! खतरे के निशान के बिल्कुल पास पहुंचा पौंग बांध का जलस्तर, कांगड़ा सहित पंजाब के लिए खतरा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 05:57 PM (IST)

    Pong Dam हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कांगड़ा जिले की पौंग झील का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। लगातार पानी छोड़े जाने के बावजूद जलस्तर बढ़ रहा है जिससे प्रशासन और बीबीएमबी की चिंता बढ़ गई है। ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी की आवक अधिक है।

    Hero Image
    पौंग का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, फतेहपुर (कांगड़ा)। Pong Dam, हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण जिला कांगड़ा में स्थित पौंग झील का जलस्तर और बढ़ गया है। पौंग झील से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद भी जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। पौंग बांध से लगतार 59885 क्यूसिक के करीब पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि 137866 क्यूसिक पानी आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पौंग झील का जलस्तर 1381.11 फीट रिकॉर्ड हुआ, जो खतरे के निशान से मात्र नौ फीट से कम दूरी पर रहा है। झील का बढ़ता जलस्तर प्रशासन व बीबीएमबी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अगर बीबीएमबी की ओर से ज्यादा पानी छोड़ा जाता है तो लोगों के घरों को काफी खतरा हो जाएगा और अगर पानी नहीं छोड़ते हैं तो बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो जाएगा।

    पौंग बांध में 1410 फीट तक पानी स्टोर करने की क्षमता है, जबकि 1390 फीट के निशान को खतरे का निशान घोषित किया गया है। अब ऐसे में 1390 फीट से ऊपर पानी स्टोर नहीं किया जाता है। ऊपरी इलाकों में लगातार बादल फटने जैसी घटनाओं व भारी बारिश के कारण काफी ज्यादा पानी आ रहा है जिससे लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है।

    कांगड़ा व पंजाब के पांच जिलाें के लिए अलर्ट

    पानी ज्यादा छोड़ने की स्थिति में जिला कांगड़ा के निचले इलाकों व पंजाब के पांच जिलों गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथाला व फिराजपुर में स्थति बद्तर हो सकती है। बीते कल कांगड़ा में फतेहपुर के मंड क्षेत्र में पौंग से पानी छोड़ने के बाद ब्यास में आई बाढ़ में एक तीन मंजिला भवन क्षतिग्रस्त हो गया था व कई कनाल भूमि बह गई। जिसमें धान की फसल रोपी हुई थी। 

    प्रतिदिन दो फीट तक बढ़ रहा जलस्तर

    लगातार बढ़ रहा जलस्तर खतरे के निशान को छूने की तरफ अग्रसर है। प्रतिदिन एक से दो फीट तक जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं, बीबीएमबी प्रशासन के अनुसार घबराने की जरूरत नहीं है, अभी बांध में पानी भरने की क्षमता काफी है। प्रशासन लगातर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: अंतिम संस्कार के दौरान हमीरपुर की शुक्कर खड्ड में अचानक आ गई बाढ़ और पानी में घिर गई चिता, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Kangra News: पौंग बांध से छोड़ा पानी बना आफत, ब्यास में आई बाढ़ में बहा तीन मंजिला भवन, फसलों को भी नुकसान, VIDEO