संवाद सहयोगी, नूरपुर। खनन अधिकारी नूरपुर के नेतृत्व में मंगलवार को खनन माफिया पर कार्रवाई की गई। इस दौरान दो बैकहो लोडर (जेसीबी), दो टिपर व दो ट्रैक्टर पकड़े। विभाग की कार्रवाई के दौरान कुछ बैकहो लोडर व टिपर पंजाब की ओर भाग गए।
मंगलवार दोपहर बाद खनन अधिकारी नूरपुर के नेतृत्व में टीम ने गुदली में चक्की खड्ड में ब्राह्मणा नाला में यह कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि पंजाब का माफिया आए दिन हिमाचल में खनन कर रहा है। खनन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस दौरान दो लाख रुपये का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि विभाग की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। .
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।