हिमपात में सड़कें बंद हुईं तो रेलवे बना सहारा, शिमला से कालका जाने वाली ट्रेनों में रही भीड़
Shimla Railway Station Snowfall हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुई है। राजधानी शिमला में भारी हिमपात के कारण सड़क यातायात पूरी तरह बंद है। ऐसे में हिल्स क्वीन शिमला का बाहरी क्षेत्रों से सड़क संपर्क टूटने पर रेेलगाडिय़ां लोगों का सहारा बनीं।

शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Railway Station Snowfall, राजधानी शिमला में भारी हिमपात के कारण सड़क यातायात पूरी तरह बंद है। ऐसे में हिल्स क्वीन शिमला का बाहरी क्षेत्रों से सड़क संपर्क टूटने पर रेेलगाडिय़ां लोगों का सहारा बनीं। खासतौर पर शिमला में फंसे सैलानियों को शिमला से निकालने में रेलवे ने बड़ी भूमिका अदा की। शिमला-कालका रेल ट्रैक पर रेलगाडिय़ों की आवाजाही सुचारू है।
यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने रेलगाडिय़ों की स्पीड 20 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित की है। विस्टाडोम स्पेशल ट्रेन के अलावा कालका-शिमला मेल डाउन, डाउन मिक्स, हिमालयन क्वीन सहित अन्य गाडिय़ां नियमित समय पर चलीं। रेलवे स्टेशन शिमला के अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन शिमला में भारी हिमपात हुआ है। फिर भी रेलवे सेवा जारी है। कालका जाने वाली गाडिय़ों में भारी भीड़ रही। हिमपात के बावजूद सभी गाडिय़ां निर्धारित समय पर रवाना की गईं।

शिमला आए पर्यटक प्रांजल दुबे ने कहा कि हिमपात में घूमने का आनंद तो आया लेकिन रोड ब्लाक होने से दिक्कतें आईं। बस से आए थे अब वापस ट्रेन से जा रहे हैं। ट्रेन में बुकिंग के लिए आए हैं, लेकिन यहां पर काफी ज्यादा भीड़ है।
आरक्षित होने पर ही मिली सीट, कई मायूस
पर्यटक शहर से निकलने के लिए होटल छोड़कर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जिनकी बुकिंग की थी उन्हें तो सीट मिल गई, लेकिन कई मायूस हुए। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिन के लिए 80 फीसद बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह बुकिंग और ज्यादा होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।