सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति ने किया परवाणू से कैथलीघाट तक फोरलेन का निरीक्षण, यातायात व्यवस्था का भी लिया जायजा
Supreme Court Road Safety Committee सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति ने परवाणू से कैथलीघाट तक फोरलेन का निरीक्षण किया। इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन आरटीओ व एचआरटीसी कार्यालय का रिकार्ड भी खंगाला है। समिति ने सुरक्षित यातायात को लेकर यह निरीक्षण किया।

सोलन, जागरण संवाददाता। Supreme Court Road Safety Committee, सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति ने परवाणू से कैथलीघाट तक फोरलेन का निरीक्षण किया। इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, आरटीओ व एचआरटीसी कार्यालय का रिकार्ड भी खंगाला है। टीम ने सोलन शहर के प्रमुख चौक व यातायात व्यवस्था का जायजा भी लिया। तीन सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति की टीम मंगलवार को सोलन पहुंची थी। बुधवार को टीम ने परवाणू से कैथलीघाट तक फोरलेन की जांच की। टीम ने सोलन से कैथलीघाट तक चल रहे फोरलेन कार्य के दौरान वाहन कितने सुरक्षित हैं, इसकी जानकारी भी ली। लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से रिकार्ड भी लिया गया। बताया जा रहा है कि टीम फोरलेन निर्माण के दौरान अपनाई जा रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं दिखी। कई जगह कटिंग का काम चल रहा है। इस कारण पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा अधिक रहता है।
सड़क सुरक्षा समिति ने सोलन शहर के मशरूम चौक, कोटलानाला स्थित अस्पताल चौक व सपरून चौक पर यातायात व्यवस्था की जांच की। काफी देर तक समिति के सदस्य इन स्थानों पर खड़े होकर देखते रहे कि पुलिस कैसे ट्रैफिक को कंट्रोल कर रही है। शहर में जेबरा क्रासिंग के नियमों का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं, इस संबंध में भी जानकारी ली। समिति के सदस्यों ने आरटीओ कार्यालय सोलन का रिकार्ड भी खंगाला है।
आरटीओ कार्यालय में कुल कितने वाहन पंजीकृत हैं और प्रतिदिन कितने चालान काटे जा रहे हैं, इन तमाम विषयों की जानकारी भी ली है। समिति के सदस्य क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में ट्रामा सेंटर में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने गए थे, लेकिन यहां ट्रामा सेंटर न होने से आपातकालीन सेवाओं की जांच की। समिति के सदस्य सीटी स्कैन व एक्सरे मशीन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का रिकार्ड साथ ले गए हैैं। इसके बाद बस स्टैैंड व शहर की कुछ दुकानों में जाकर लोगों से शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर अपनाए जा रहे नियमों के बारे में जानकारी हासिल की।
क्या कहते हैं आरटीओ
आरटीओ सोलन नरेंद्र चौहान ने कहा सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति विभाग के कार्यों से संतुष्ट थी। समिति के सदस्यों ने जो भी रिकार्ड मांगा था, वह मुहैया करवा दिया।
एसपी बोले, समिति संतुष्ट
पुलिस अधीक्ष सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा सड़क सुरक्षा समिति ने पुलिस थाना व शहर के प्रमुख मार्ग पर यातायात व्यवस्था की जांच की है। समिति के सदस्य पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।