ज्वालामुखी बस अड्डे के पास ढाबे में लगे सीसीटीवी में कैद हुए चोर,मालिक ने चोरों को पकड़ने की लगाई गुहार
ज्वालामुखी और आसपास के क्षेत्रों में हो रही सिलसिलेवार चोरियों से लोग परेशान हो गए हैं। आलम यह है कि नशे के आदि कुछ नौजवान इन छुटपुट चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। यह नौजवान कभी मंदिरों के गोलक तोड़ रहे हैं।

ज्वालामुखी, संवाद सहयोगी। ज्वालामुखी और आसपास के क्षेत्रों में हो रही चोरियों से लोग परेशान हो गए हैं। आलम यह है कि नशे के आदि कुछ नौजवान इन छुटपुट चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। यह नौजवान कभी मंदिरों के गोलक तोड़ रहे हैं तो कभी लोगों के घरों में घुसकर उनका सामान उड़ा रहे हैं। कुछ दिन पहले यह युवक बस अड्डे के पास से एक घर के नजदीक से जितेश कुमार के 50000 के एक पालतू कुत्ते को उठाकर भाग गए थे। सीसीटीवी कैमरे की सहायता से उन्हें पकड़ा गया और कुत्ता वापस दिया गया। छोटी दिवाली 23 अक्टूबर को ऐसे ही युवक ज्वालामुखी बस अड्डे के पास ढाबे से रात 12:30 बजे गैस का भरा हुआ सिलेंडर उठाकर चंपत हो गए हैं और ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं उनकी क्लिप बन गई है।
ढाबे के मालिक ने सीसीटीवी क्लिप दिखाकर चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की
ढाबे के मालिक शैलेश कुमार ने पुलिस थाना जाकर गैस सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट लिखवा दी है और पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की क्लिप दिखाकर चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। कुछ दिन पहले तारा देवी मंदिर और लाल शिवाले मंदिर में भी चोरियां हुई हैं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे तत्वों को दबोचा जाए अन्यथा लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया जाए जो युवा पीढ़ी को इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं जो क्षेत्र के युवाओं के लिए और उनके भविष्य के लिए सही नहीं है डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि शीघ्र ही ऐसे तत्व पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।