Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: कुल्लू में बिजली महादेव रोपवे पर संकट, पंचायत ने NOC देने से किया इनकार

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:31 PM (IST)

    कुल्लू की चंसारी पंचायत ने बिजली महादेव रोपवे के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं दिया है जिससे रोपवे का निर्माण अधर में लटक गया है। खराहल घाटी के ग्रामीणों ने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी जिसमें पंचायत द्वारा एनओसी न दिए जाने की बात सामने आई है।

    Hero Image
    कुल्लू में खराहल घाटी के ग्रामीण आरटीआई के तहत चंसारी पंचायत से मांगी गई सूचना को दिखाते हुए। जागरण

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। बिजली महादेव रोपवे के लिए चंसारी पंचायत ने अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं दिया है। किसी भी सूरत में रोपवे नहीं बनने दिया जाएगा। खराहल घाटी के ग्रामीणों ने कहा कि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विधायक से मांग की है कि वह 2018 में रोपवे के लिए एनओसी दिए जाने की जानकारी जनता से साझा करें।

    कुल्लू में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में खराहल घाटी के ग्रामीण गंगा राम ने बताया कि उन्होंने 2024 व 2025 में चंसारी पंचायत में आरटीआइ के तहत रोपवे से संबंधित सूचना मांगी थी। उन्हें सूचना दी गई है कि पंचायत की ओर से बिजली महादेव रोपवे निर्माण के लिए एनओसी नहीं दिया गया है।

    इसका कोई भी प्रस्ताव पंचायत में पारित नहीं हुआ है। अगर विधायक के पास एनओसी देने के संबंध में कोई दस्तावेज है तो उसे सार्वजनिक करें, ताकि ताकि लोगों को भी पता चल सके कि उन्हें गुमराह करने की कोशिश कौन कर रहा है।

    ग्रामीण गंगा राम का कहना था कि यह 25 जुलाई को रोपवे के विरोध में होने वाले आंदोलन को कमजोर करने की साजिश हो रही है। इतना ही नहीं पंचायत के लोगों पर भी राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। लोग बिजली महादेव के आदेश को मानने के लिए तैयार हैं और 25 जुलाई को कुल्लू में प्रदर्शन भी किया जाएगा।

    कुल्लू में मंगलवार को खराहल घाटी के लोग आरटीआइ के तहत चंसारी पंचायत से मांगी सूचना को दिखाते हुए। इनका कहना है कि रोपवे के लिए पंचायत ने कभी एनओसी नहीं दिया l जागरण