Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu Cloudburst: नहीं थम रहा मौसम का कहर... कुल्लू में बादल फटने से फिर तबाही, पुल सहित कई दुकानें बहीं

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:21 AM (IST)

    कुल्लू में भारी बारिश के कारण लगघाटी के समाना में बादल फटने से तीन दुकानें और एक बाइक बह गई। खेतों को भी नुकसान हुआ है। सरवरी नाला उफान पर है जिससे पुल और सड़क को क्षति पहुंची है। जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं और लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

    Hero Image
    Himachal Cloudburst: बादल फटने के बाद बाढ़ में बह गया पुल (जागरण फोटो)

    दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। जिला कुल्लू में बीती रात हुई भारी बारिश के चलते लगघाटी के समाना में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से तीन दुकान और एक बाइक बाढ़ की चपेट में बह गई है। बादल फटने से आई बाढ़ से लोगों के खेतों को भी नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जिला प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके अलावा बादल फटने से आई बाढ़ से सरवरी नाला उफान पर है। भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और यहां डंगा नदी में समाने की कगार पर है।

    हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल भी टूटने की स्थिति में पहुंच गया है। सरवरी में भी पैदल पुल को काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    बादल फटने के बाद घरों से निकले लोग

    मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2:00 बजे लगघाटी के समाना में बादल फट गया। बादल फटने की आवाज सुनते ही ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।

    हालांकि, इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन भारी बारिश के चलते नाले का मलबा लोगों के घरों में भी जा घुसा। लगघाटी में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने सरवरी में नदी नाले किनारे झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी खाली करवाया।

    कुल्लू में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

    उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि जिला कुल्लू में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में कई इलाकों में निगम की बसें भी नहीं चल पा रही है और सड़के भी वाहनों के लिए बंद पड़ी हुई है।

    मंगलवार को जिला कुल्लू के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि वह खराब मौसम को देखते हुए नदी नालों का रुख बिल्कुल भी ना करें।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल की बारिश से पंजाब में बाढ़ का खतरा, सीमा से जुड़े इलाकों में अलर्ट जारी; घरों के आसपास पहुंचा पानी

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में 268 पहुंची मृतकों की संख्या, मंडी और कुल्लू में बादल फटने से भीषण तबाही, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल