Himachal News: करोड़ों डकारने वाले दो निजी अस्पताल होंगे ब्लैकलिस्ट, आयुष्मान योजना में घोटाला करने पर कार्रवाई
कुल्लू व मंडी के दो निजी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना में फर्जी मरीज दिखाकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विस्तृत जांच के बाद अस्पतालों को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश की है। मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही अस्पतालों पर सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने पर पाबंदी लग जाएगी।

जागरण संवाददाता, मंडी। आयुष्मान भारत योजना के तहत घोटाला कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने पर कुल्लू व मंडी के दो निजी अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विस्तृत जांच के बाद दोनों अस्पतालों को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से की है।
मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही दोनों अस्पतालों पर पाबंदी लगने से भविष्य में इन्हें किसी भी सरकारी स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ईडी ने बीते वर्ष मंडी व कुल्लू जिले में दबिश देकर इन निजी अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाला था।
जांच में पाया गया कि अस्पताल प्रबंधन ने फर्जी मरीज बनाकर बीमा क्लेम किया व करोड़ों रुपये का भुगतान हड़प लिया। अस्पतालों ने जिन मरीजों को भर्ती दिखाया, वे न तो कभी अस्पताल आए और न ही उनका उपचार हुआ। अस्पतालों ने कंप्यूटराइज्ड डाटा से लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तक तैयार कर आयुष्मान योजना का पैसा वसूला। ईडी ने दोनों निजी अस्पतालों के प्रबंधन की संपत्ति सीज करने की तैयारी कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।