Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi News: मंडी में पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों से पकड़ी 10 ग्राम चिट्टा, दोनों गिरफ्तार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:40 PM (IST)

    चौंतड़ा पुलिस ने नियमित जांच के दौरान दो युवकों को 10.05 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवक सन्नी कुमार और अजय पाल सिंह जोगेंद्रनगर के निवासी हैं जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चिट्टा कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी है।

    Hero Image
    चौंतड़ा पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों से पकड़ी 10 ग्राम चिट्टा, दोनों गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, चौंतड़ा। पुलिस चौकी घट्टा चौंतड़ा की टीम ने नियमित ट्रैफिक चेकिंग के दौरान दो युवकों को 10.05 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी प्रभारी एएसआई अतुल रैना अपनी टीम के साथ घट्टा में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिस पर पुलिस को उन पर शक हुआ। तलाशी लेने पर उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान 37 वर्षीय सन्नी कुमार और 37 वर्षीय अजय पाल सिंह के रूप में हुई है, दोनों जोगेंद्रनगर के सगनेहड़ गांव के निवासी हैं।

    जोगेंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि इस क्षेत्र में चिट्टा कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं है और पुलिस की पैनी नजर हर जगह है।