Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: आमरण अनशन पर बैठे विधायक चंद्रशेखर की तबीयत बिगड़ी, दो और MLA आए समर्थन में, ...4 शर्तों पर होगा समझौता

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:29 PM (IST)

    Dharmpur MLA Chandershekhar मंडी में एनएच निर्माण में देरी के विरोध में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर आमरण अनशन पर बैठे हैं जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है। भोरंज और सुजानपुर के विधायकों ने भी समर्थन दिया है। मोर्थ कंपनी के अधिकारियों को बदलने और नुकसान की भरपाई की मांग की जा रही है। केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई है।

    Hero Image
    अनशन पर बैठे विधायक चंद्रशेखर के साथ एमएलए सुरेश कुमार और कैप्टन रणजीत सिंह। जागरण

    सहयोगी, सरकाघाट/धर्मपुर (मंडी)। Dharmpur MLA Chandershekhar, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एनएच निर्माण में कमी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस विधायक की तबीयत बिगड़ गई। राष्ट्रीय राजमार्ग जालंधर-हमीरपुर-धर्मपुर-मंडी-मनाली के निर्माण में लगी कंपनियों के खिलाफ धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर का आमरण अनशन रविवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। बताया जा रहा है कि विधायक का शूगर लेवल कम हो गया है। डाक्टर ने उनकी स्वास्थ्य जांच की है। 

    रविवार को भोरंज के विधायक सुरेश कुमार और सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह भी उनके समर्थन में आए। उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि चंद्रशेखर द्वारा आरंभ किया गया आंदोलन क्षेत्र की जनता की कठिनाई को देखते हुए शुरू किया गया है।

    अगर सोमवार शाम तक मोर्थ कंपनी के अधिकारियों को नहीं बदला गया और उनके उच्चाधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वह भी परसों से इसी जगह आमरण अनशन शुरू कर देंगे। भोरंज के लोग भी शामिल होंगे।

    इन चार शर्तों पर होगा समझौता

    कंपनी गावर के साथ चार शर्तों के साथ समझौता होगा। पहले सड़क के निर्माण कार्य को करने की निश्चित तिथि में पूरा करो, दूसरे लोगों के घरों को हुए नुकसान की भरपाई करना तीसरे वर्तमान में इस प्रोजेक्ट पर नियुक्त मोर्थ के सभी कर्मचारियों को बदलना। चौथे सभी प्रकार से निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाने का लिखित समझौता करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Manali Highway: बाढ़ से तबाह कुल्लू-मनाली हाईवे बहाली के करीब पहुंचा, जानिए कब शुरू होगी वाहनों की आवाजाही

    सांसद अनुराग ठाकुर से हस्तक्षेप की मांग

    भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि अगर केंद्र सरकार हस्तक्षेप नहीं करती तो आंदोलन के भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। सुरेश कुमार ने सांसद अनुराग ठाकुर से भी सड़क निर्माण कार्य को लेकर सहायता देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत ने भी विचार रखे।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: राशन डिपो में 100 रुपये प्रति किलो मिलेगा हिम चक्की आटा, दलिया की खेप भी भेजी गई