Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौमुख से मंडी तक गंगाजल... 600 KM तक ले पहुंची भोले की भक्ति, हिमाचल की बॉक्सर कृतिका ने रचा इतिहास

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:08 PM (IST)

    हिमाचल की मुक्केबाज कृतिका ठाकुर ने उत्तराखंड के गौमुख से 600 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर इतिहास रचा। मंडी जिले की कृतिका ने लगातार दूसरे साल यह यात्रा की। उन्होंने गौमुख से गंगाजल लाकर अपने गांव के ओंकारेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। कृतिका ने कहा कि दृढ़ निश्चय से कुछ भी मुश्किल नहीं है।

    Hero Image
    Himachal News: हिमाचल की मुक्केबाज कृतिका ठाकुर (फेसबुक फोटो)

    पीटीआई, शिमला। हिमाचल की मुक्केबाज कृतिका ठाकुर प्रदेश की पहली महिला बनी हैं, जिन्होंने उत्तराखंड में गौमुख से गंगाजल लेकर अपने गृहनगर  तक 600 किलोमीटर पैदल कांवड़ यात्रा तय की है। मंडी जिले के देरडू गांव की रहने वाली 21 वर्षीय कृतिका ठाकुर ने सावन के महीने में लगातार दूसरे साल यह चुनौतीपूर्ण तीर्थयात्रा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2024 में हरिद्वार से सुंदरनगर तक कांवड़ यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद उन्होंने इस साल उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौजूद गौमुख से पैदल यात्रा कर अपनी शक्ति और भक्ति को और परखने का संकल्प लिया।

    अपने गांव ओंकारेश्वर मंदिर में किया जलाभिषेक

    उन्होंने पैदल चलकर लाए गए गंगा जल से अपने गांव के ओंकारेश्वर मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक कर अपनी यात्रा का समापन किया। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि पूरा गांव उनकी तीर्थयात्रा के समापन के इस पल का साक्षी बनने के लिए इकट्ठा हुआ था।

    कृतिका ने समाचार एजेंसी पीटीआई से अपनी यात्रा को लेकर कहा कि अगर आप दृढ़ निश्चयी हों तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पिता, जो पिछले 11 वर्षों से इस यात्रा पर जा रहे हैं, वह उनकी प्रेरणा हैं।

    'रास्ते में तीर्थयात्रियों के लिए थीं बेहतर सुविधाएं'

    उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर भूस्खलन को छोड़कर सड़कें अच्छी थीं और रास्ते में तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं। कृतिका ने कहा कि वह आने वाले वर्षों में भी यह यात्रा जारी रखेंगी और उन्होंने अपनी प्रेरणा का श्रेय अपने पिता राजेंद्र कुमार और परिवार के अन्य पुरुष सदस्यों को दिया, जो पिछली कांवड़ यात्राओं में भाग लेते रहे हैं।

    इस वर्ष की यात्रा में उनके साथ उनके पिता, चाचा और अन्य ग्रामीण भी थे। कृतिका सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं और एक राज्य स्तरीय मुक्केबाज भी हैं। स्कूल में उसने तीन बार रजत पदक जीता है और कॉलेज में मुक्केबाजी जारी रखे हुए है। वह सेना में भर्ती होना चाहती है।