आपदा में हिमाचल के अभिनेता कहां हैं? सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
पंडोह के समाजसेवी खोविंदर ठाकुर ने हिमाचल के फिल्म और टीवी कलाकारों पर आपदा के समय मदद न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अभिनेताओं और संपन्न लोगों से सवाल किया कि वे इस संकट में कहां हैं। उन्होंने अभिनेता सलमान खान के पंजाब के लिए मदद मांगने पर भी नाराजगी जताई।

संवाद सहयोगी, पंडोह। प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर यहां के फिल्म और टीवी कलाकारों पर मदद न करने के आरोप लगने लगे हैं। पंडोह निवासी समाजसेवी एवं खेलप्रेमी खोविंदर ठाकुर ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी कर हिमाचल के अभिनेताओं और अन्य संपन्न लोगों से प्रश्न किया है कि संकट की इस घड़ी में वह कहां हैं?
वीडियो में उन्होंने कहा कि पंजाब में जब आपदा आई तो नेताओं, अभिनेताओं, उद्योगपतियों और आम लोगों ने पूरे गांव गोद लेकर राहत पहुंचाई। लेकिन हिमाचल में इस समय बड़े स्तर पर मदद करने वाले लोग कहीं दिखाई नहीं दे रहे। यहां सरकार और आम लोग ही आगे आए हैं।
कुछ इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर और स्थानीय गायक अपनी तरफ से सहयोग कर रहे हैं, मगर बड़े नामों का योगदान न के बराबर है। खोविंदर ठाकुर ने अभिनेता सलमान खान के उस बयान पर भी नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने पंजाब के लिए मदद मांगी थी।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए मदद मांगना गलत नहीं है, लेकिन जो अभिनेता हिमाचल को अपनी फिल्मों में दिखाकर वाहवाही और लाभ कमाते हैं, उन्हें यहां की आपदा के समय भी मदद के लिए आगे आना चाहिए।
यहां के लोग भी मुश्किल में हैं। प्रदेश में सड़कों के टूटने, बिजली-पानी की समस्या से हालात बेहद खराब है। अगर हम अपने ही राज्य के लोगों के साथ संकट में नहीं खड़े हुए तो कब होंगे?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।