Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Landslide: निहरी में मलबे में दब गए मां-बेटा और नानी, मां से लिपटा मिला आठ माह का मासूम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:44 PM (IST)

    Himachal Pradesh Mandi Landslide हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में निहरी तहसील के बरागटा गांव में भूस्खलन से एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए जिनमें से तीन की मौत हो गई। मृतकों में आठ माह का बच्चा उसकी मां और नानी शामिल हैं। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गांव में चीख-पुकार मच गई।

    Hero Image
    निहरी में भूस्खलन के कारण मलबे में दबा मकान व मौके पर अधिकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal Pradesh Mandi Landslide, हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। सुंदरनगर के जंगमबाग की तरह अब उपमंडल की निहरी तहसील में भी अल सुबह एक भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की दबने से मौत हो गई, जबकि दो की जान बचा ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निहरी की बोई पंचायत के बरागटा गांव में हुई इस दर्दनाक घटना में आठ माह के भीम, उसकी मां 34 वर्षीय कमला देवी और नानी 64 वर्षीय टांगों देवी की हादसे में मौत हो गई। मलबे में आठ माह का बच्चा मां से लिपटा हुआ मिला। कमला देवी सायर पर्व पर मायके आई थी और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

    भारी वर्षा के कारण जैसे ही बोई में भूस्खलन से मकान पर मलबा आया तो चीखो पुकार मच गई। आसपास के लोग वर्षा में ही मदद के लिए पहुंचे। रास्ते बंद होने के कारण मशीनरी यहां नहीं पहुंच पा रही थी, ऐसे में लोगों ने बेलचे आदि से ही दबे हुए लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया। इस दौरान दो लोगों को जिंदा निकाला गया, जबकि तीन की मौत हो चुकी थी।

    उपायुक्त मंडी भी पहुंचे मौके पर

    सूचना मिलते ही हालात का जायजा लेने के लिए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन भी स्वयं मौके के लिए रवाना हो गए। उपायुक्त पैदल ही कीचड़ में यहां तक पहुंच गए। यहां मार्ग में कई जगह ल्हासे गिरने के कारण बंद हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Rain: शिमला और मंडी में भारी बारिश से तबाही, 4 लोगों की मौत व 3 लापता; धर्मपुर में बह गया बाजार

    प्रशासन दे रहा राहत

    एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही राहत कार्य तेज कर दिया गया था। तीन शवों को निकाला जा चुका है। प्रभावितों को राहत राशि प्रदान की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Mandi Flood: मंडी में भारी बारिश से बड़ा हादसा, अस्थायी पुल टूटने से 2 चचेरे भाई नाले में बहे; 14 लोग बाल-बाल बचे