Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: आपदा में उफनता नाला पार कर वैक्सीन लगाने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 5 लाख रुपये इनाम, मिला VVIP ट्रीटमेंट

    By Mukesh Kumar Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 10 Dec 2025 12:21 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में, एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आपदा के बीच उफनता नाला पार करके वैक्सीन लगाने के समर्पण के लिए 5 लाख रुपये का इनाम मिला है। उन्ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    हिमाचल की स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सम्मानित करते सीरम कंपनी के अधिकारी व कमला देवी का नाला पार करने का वायरल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आपदा के दौरान जुलाई में दो माह के बच्चे को वैक्सीन लगाने के लिए उफनते नाले को कूदकर पार करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सीरम कंपनी ने सम्मानित किया है। चौहारघाटी के सुधार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की कार्यकर्ता कमला देवी को सीरम कंपनी ने पांच लाख रुपये की राशि दी है।

    सीरम कंपनी के अध्यक्ष डा. सायरस पूनावाला ने पुणे स्थित अपने घर में महिला कार्यकर्ता को सम्मानित किया। इससे पहले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी कमला देवी के इस साहसिक कार्य के लिए प्रशंसा पत्र भेज चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते बंद होने पर जान जोखिम में डालकर किया था नाला पार 

    जुलाई में आपदा के समय कमला देवी के पास पीएचसी सुधार के अलावा स्वाड का भी कार्यभार था। उस समय दो महीने के बच्चे को स्वाड में वैक्सीन लगनी थी। लेकिन रास्ते खराब और बंद होने के कारण उन्होंने रास्ते में पड़ते स्वाड़ नाले को पार करने का निर्णय लिया। महिला कार्यकर्ता ने वैक्सीन बाक्स सहित उफनते नाले को कूदकर पार किया व स्वाड गांव पहुंची। उनकी इस कूद का फोटो व वीडियो देशभर में प्रसारित हुआ था।

    सीरम कंपनी ने लिया था सम्मानित करने का फैसला

    नौनिहालों को दी जाने वाली वैक्सीन अधिकतर सीरम कंपनी की होती है। ऐसे में जब कमला देवी के इस कार्य की जानकारी कंपनी के अध्यक्ष डॉ. सारयस पूनावाला को मिली तो उन्होंने उसे सम्मानित करने का फैसला लिया।

    वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिला

    कमला देवी ने बताया कि कंपनी की ओर से ही उनको मंडी से कांगड़ा के गगल स्थित एयरपोर्ट तक गाड़ी और आगे हवाई जहाज का टिकट भेजा गया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए काफी नया था। उनको पुणे में पांच सितारा होटल में ठहराया गया और वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिला। इस दौरान डा. सायरस ने उनके कार्य की प्रशंसा की और उनसे दवाओं के बारे में बातचीत की।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए बीएड डिग्री धारकों को करना होगा ब्रिज कोर्स, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू 

    यह भी पढ़ें: CM Sukhu Interview: हिमाचल में 3 साल में कितना व्यवस्था परिवर्तन, पंचायत चुनाव से लेकर 1500 रुपये की गारंटी पर क्या बोले सीएम?