Himachal News: नशे के लिए नानी के घर से 3.60 लाख रुपये की सोने की चेन चुरा ले गया युवक, मामा पहुंचा थाने
Himachal Pradesh News मंडी में नशे की लत में डूबे एक युवक ने अपनी नानी की सोने की चेन चुरा ली। चेन की कीमत 3.60 लाख रुपये बताई जा रही है। युवक चिट्टा और शराब का आदी है। मामा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मंडी। Himachal Pradesh News, नशे की लत युवाओं को अपराधी बना रही है। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी बुरी तरह से नशे की चपेट में आ चुकी है। अपनी लत पूरी करने के लिए अपने ही घर में चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला जिला मंडी के बल्ह पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
यहां नशेड़ी युवक ने अपनी ही नानी की सोने की चेन चुराकर बेच दी। इसकी कीमत 3.60 लाख रुपये है। मामा ने भांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। इसकी पहचान आकाश उर्फ अक्की के रूप में हुई है।
आकाश के मामा आदर्श निवासी लूणापानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी माता ने अपने संदूक में सोने की 30 ग्राम की सोने की चेन रखी हुई थी। बुधवार को जब मां ने संदूक खुला देखा तो उसकी तलाशी लेने पर चेन नहीं मिली।
शराब और चिट्टे का आदी है युवक
आदर्श ने बताया कि आकाश चिट्टा और शराब पीने का आदी है और महीने में दो तीन बार घर आता जाता रहता है। ऐसे में उनको शक है कि चेन उसने ही चुराई और अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेच दी।
पुलिस ने पकड़ा आरोपित
पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की अनवेक्षण अधिकारी राम चंद्र ने अपनी टीम के साथ आरोपित आकाश को क्षेत्र में ही धरदबोचा। उसके पास से अभी चेन बरामद नहीं हुई है। उधर, पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।