SPU से छिना बीएड प्रवेश परीक्षा का अधिकार, HPU को मिली नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी
मंडी के सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा घटने के बाद अब बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का अधिकार भी छिन गया है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला को बीएड कॉलेजों के लिए नोडल एजेंसी घोषित किया है। अब एचपीयू ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा और कॉलेजों को संबद्धता देगा। न्यायालय में एक याचिका दायर होने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया जिसमें एसपीयू के सुझाव को अनदेखा किया गया।

संवाद सहयोगी, मंडी। पहले सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी का दायरा घटा। अब बीएड प्रवेश परीक्षा करवाने का हक भी छिन गया है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला को सभी बीएड कॉलेजों के लिए नोडल एजेंसी घोषित कर दिया है। अब एचपीयू ही बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा और कॉलेजों को संबद्धता भी देगा।
एक विद्यार्थी ने न्यायालय में एसपीयू और एचपीयू के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा करवाने के लिए याचिका दायर की थी। मामले को देखते हुए सरकार ने एसपीयू और एचपीयू से सुझाव मांगे थे। इसमें एसपीयू की ओर से एक वर्ष एचपीयू और एक वर्ष एसपीयू को प्रवेश परीक्षा करवाने के लिए अधिकृत करने का सुझाव दिया गया था। एसपीयू के इस सुझाव पर गौर न करते हुए एचपीयू को ही बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी बना दिया गया है।
पहले सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) के दायरे को कम किया गया है। इससे संबद्ध चंबा और कांगड़ा जिला के महाविद्यालयों को बाहर कर दिया है। इसके उपरांत एसपीयू के लिए सुंदरनगर में निर्मित भवन को निजी महाविद्यालय के नाम कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।