Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी-पठानकोट फोरलेन निर्माण के समय सुरक्षा दीवार धंसने से दरकी जमीन, प्रशासन ने शिफ्ट किए दोनों परिवार, पूरे गांव को खतरा

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    मंडी-पठानकोट फोरलेन निर्माण के दौरान नारला से पद्धर तक कटिंग से भटेहड़ गांव में दो मकान खतरे में आ गए हैं। सुरक्षा दीवार धंसने से जमीन दरक रही है जिससे प्रशासन ने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और गांव को अलर्ट पर रखा गया है।

    Hero Image
    भटेहड़ में जमीन धंसी, दो मकान असुरक्षित, परिवार किए शिफ्ट

    संवाद सहयोगी, पद्धर। मंडी–पठानकोट निर्माणाधीन फोरलेन पर नारला से पद्धर तक की कटिंग से खतरे की जद में आए दो रिहायशी मकान जमीन धंसने से गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं।

    उपमंडल प्रशासन ने दोनों मकानों को असुरक्षित घोषित कर प्रभावित परिवारों को किराए के मकानों में शिफ्ट कर दिया है। मामला ग्राम पंचायत कुन्नू के भटेहड़ गांव का है।

    इसके अलावा गांव में करीब छह अन्य मकान भी बखतरे की जद में आ चुके हैं। यहां फोरलेन निर्माण के दौरान लगाई गई 15 मीटर ऊंची सुरक्षा दीवार धंसने लगी है, जिससे पूरे गांव पर संकट मंडराने लगा है।

    प्रभावित परिवारों मस्त राम और संजीव कुमार ने प्रशासन की देखरेख में अपना सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

    हलका राजस्व अधिकारी कुन्नू ने मौके पर निरीक्षण किया, जबकि पटवारी ने दोनों मकानों को पूरी तरह डैमेज घोषित कर प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद प्रशासन ने दोनों परिवारों को किराए के मकान में ठहराने की व्यवस्था की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि दोनों परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। दोनों मकानों में दरारें आ चुकी हैं और जमीन लगातार धंस रही है।

    इससे गांव के अन्य रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने पूरे गांव को सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट पर रखा है।