Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में नए पे स्केल में बढ़ोतरी बंद करने का पेंशनर ने जताया कड़ा विरोध, पिछला एरियर भी बोर्ड ने रोका

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:22 PM (IST)

    विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम ने नए वेतनमान में पेंशन वृद्धि बंद करने का विरोध किया है। 2016 से 2023 के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया भुगतान न होने पर चिंता जताई गई। फोरम ने चेतावनी दी है कि यदि महंगाई भत्ते और अन्य बकाया राशि का भुगतान जल्द नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

    Hero Image
    नए पे स्केल में वृद्धि बंद करने का पेंशनर ने जताया कड़ा विरोध (File Photo)

    संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। नए पे स्केल में पेंशन वृद्धि बंद करने की चर्चाओं का विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम ने कड़ा विरोध जताया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्तर पर मंहगाई भत्ता न देने पर आपत्ति जताई है फोरम की सुंदरनगर इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष केएस जम्वाल और महासचिव सोहन सिंह चौहान ने कहा कि

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत बोर्ड में जो कर्मचारी वर्ष 2016 से 2023 के बीच सेवानिवृत हुए हैं। उन्हे 2016 से संशोधित वेतनमान के अनुरूप उनके लीव एनकैशमैंट, ग्रेच्युटी, संशोधित वेतनमान का एरियर तथा डीए आदि के एरियर्स का भुगतान अभी तक नहीं हो पा रहा है। देय महंगाई भत्ते की किश्तें एवं उसका पिछला एरियर भी बोर्ड ने रोक रखा है।

    जिसे बोर्ड प्रबंधन शीघ्र से शीघ्र अदा करें अन्यथा पेंशनरर्ज अपने परिवार सहित सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करने पर मजबूर होंगे। बैठक में विद्युत बोर्ड द्वारा उम्र के हिसाब से पेंशनर को बांटने तथा इसमें 75 व 70 साल के लोगों तक ही उनके सेवानिवृत्ति के एरियर्स का भुगतान करने पर भी चिंता प्रकट की।

    बैठक में केडीखोसला, एनपी शर्मा, आरके कौंडल, आरएस कटवाल, कालीदास, यूके राणा, पीसी कटोच,रघुवीर चौधरी,चन्द्र शेखर, जगमेल ठाकुर, भाल चंद्र शर्मा, कश्मीर सिंह ठाकुर, कपूर सिंह,खुशाल शर्मा, पीके शर्मा, सुरेंद्र चंदेल,सुख लाल कश्यप, जीत राम ठाकुर, रेवती रमण शर्मा,नरोत्तम रावत, सीएल गुप्ता, मुरारी लाल शर्मा, गंगा राम ठाकुर व शंकर दास आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।