Move to Jagran APP

मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 5 लोगों की मौत; क्षत-विक्षत हालत में पड़े मिले शव

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। चौहारघाटी के बरधाण में एक मारुति कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ। इस दर्दनाक सड़क हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 27 Oct 2024 12:25 PM (IST)
Hero Image
700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पांच युवाओं की मौत
आशीष भोज, पद्धर। उपमंडल की धमच्याण पंचायत में शादी समारोह से लौट रहे चाचा-भतीजा सहित पांच युवाओं की गाड़ी खाई में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद पांचों ने खुद को बचाने की कोशिश भी की लेकिन सड़क तक नहीं पहुंच पाए। पांचों के शव यहां वहां पड़े हुए मिले।

हादसे के शिकार युवकों की पहचान 25 वर्षीय चालक राजेश पुत्र बुद्धि सिंह निवासी (मुलंग) लहरयाण, 22 वर्षीय गंगा राम पुत्र श्याम सिंह गांव बजोट पंचायत तरसवाण, 17 वर्षीय सागर पुत्र राजकुमार, 34 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र इंद्र सिंह और 27 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र सुंदर सिंह सभी निवासी धमच्याण सब तहसील टिक्कन के रूप में हुई है। सागर और कर्म सिंह आपस में सगे चाचा भतीजा थे।

धमच्याण पंचायत में हुए एक शादी समारोह के बाद युवक लड़की के ससुराल गए थे। चारों ने टैक्सी एचपी 01 3205 किराये पर ली थी। वापसी के दौरान रात करीब 10 बजे घटासनी-बरोट राजमार्ग में वरधाण के समीप लचकंढी में इनकी टैक्सी अनियंत्रित होकर पैरापिट तोड़ 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायल होने के बाद पांचों गाड़ी से उतरकर सड़क की ओर आने की कोशिश की लेकिन ऊपर नहीं आ पाए।

सुनसान जगह होने के कारण किसी को हादासे का पता भी नहीं चला और रात को ठंड भी थी। जब यह पांचों अपने घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने को हादसे की आशंका हुई क्योंकि इनके फोन पर घंटी बज रही थी लेकिन उठा कोई नहीं रहा था। इसके बाद सुबह कार के जीपीएस की मदद से इनकी तलाश आरंभ की तो लचकंडी कि पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे कार दुर्घटनाग्रस्त मिली। पांचों शव गाड़ी से बाहर क्षत विक्षत हालात में पाए गए। शवों को देख मौके पर चीखो पुकार मच गई।

पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना टिक्कन पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से रेस्कयू शुरू कर क्षत विक्षत हाल में पड़े शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया और 108 एंबुलेंस की मदद से जोगेंद्रनगर अस्पताल भेजा गया।। मरने वालों में एक दसवीं व एक कालेज का छात्र है, वहीं कर्म सिंह के दो बेटियां और एक चार माह का बेटा है। उधर एसडीएम सुरजीत ठाकुर ने बताया कि हादसा दुखदाई है तथा स्वजन को प्रशासन की ओर से फौरी राहत दे दी गई है। डीएसपी पद्धर देवराज ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।