Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल आपदा के बीच बागबानों से अदाणी एग्री फ्रेश ने खरीदे 8 हजार टन सेब, नए एप से घर बैठे बुकिंग की सुविधा

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:46 PM (IST)

    प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में बागबानों के लिए सेब मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। अदाणी एग्री फ्रेश हिमाचल ने 8000 टन सेब खरीदा है और बागबानों की सुविधा के लिए खरीद केंद्र 24 घंटे खुले रखे हैं। कंपनी ने एक एप भी लॉन्च किया है जिससे बागबान घर बैठे बुकिंग कर सकते हैं और उन्हें बिक्री की तारीख मिल जाती है।

    Hero Image
    आपदा के बीच अदाणी ने अब तक खरीदे 8000 टन सेब (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। प्रदेश इस बार भी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। तेज वर्षा और भूस्खलन से प्रदेश में सैकड़ों सड़कें बंद हैं। इससे बागबानों को सेब मंडियों तक पहुंचाना चुनौती बन गया है।

    अब तक अदाणी एग्री फ्रेश हिमाचल में 8000 टन सेब की खरीद कर चुका है। बागबानों को सुविधा देने के लिए अपने खरीद केंद्र 24 घंटे खुले रखे हैं। इस प्रक्रिया को सरल भी किया है। पहले बागबान को खरीद केंद्र जाकर पंजीकरण करवाना पड़ता था और फिर फसल बेचने के लिए कुछ दिन बाद की तारीख मिलती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम अनुकूल न होने पर अदाणी ने बागबानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक एप लांच की है। इस एप से बागबान घर बैठे अपने नजदीकी सेंटर पर बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के साथ ही उन्हें बिक्री की निर्धारित तारीख मिल जाती है, जिस दिन वे सीधे अपनी फसल लेकर पहुंच जाते हैं।

    कंपनी ने दावा किया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पिछले साल की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक कीमत दी है। कंपनी ने अपने शुरुआती दाम में पांच रुपये की बढ़ोतरी कर 90 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है।