एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस MLA ने उठाया मामला, ...यह सैनिकों के बलिदान का अपमान
India Vs Pakistan Match हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट मैच का मुद्दा उठाया। उन्होंने बीसीसीआई से इस अनुमति को रद्द करने का आग्रह किया इसे देश की भावना के खिलाफ बताया। विधायक ने दुश्मन देश के साथ खेल न खेलने की बात कही और देशहित को खेल भावना से ऊपर रखने का आग्रह किया।

जागरण टीम, शिमला। India Vs Pakistan Match, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच करवाने का मामला उठा। कांग्रेस पार्टी के विधायक ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बीसीसीआई की ओर से भारत के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को देश की भावना के खिलाफ बताया। उन्होंने बीसीसीआई से आग्रह किया कि इस अनुमति को तुरंत प्रभाव से रद किया जाए।
जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने विधानसभा में इस मामले को उठाया और देशहित में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच न खेलने की बात रखी। उन्होंने कहा कि दुशमन देश के साथ कोई खेल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के साथ संघर्ष और आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि दुशमन देश के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना चाहिए। बीसीसीआई को देशहित को खेल भावना से ऊपर रखना चाहिए।
यह सैनिकों के बलिदान का अपमान
कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने सदन में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले की सहमति बीसीसीआई ने दी है। लेकिन यह फैसला देशवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना उन शहीदों के बलिदान का अपमान है, जिन्होंने देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर किए। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच सैनिकों के बलिदान का अपमान है और देश भावना के विपरीत है।
केंद्र व बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजे राज्य सरकार
मलेंद्र राजन ने विधानसभा में जोर देकर कहा कि राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार और बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा जाए। जिसमें इस मुकाबले की कड़ी निंदा करते हुए इसे रद्द करने की मांग की जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच करना न सिर्फ सैनिकों का अपमान है बल्कि देशवासियों की भावनाओं के विपरीत भी है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि इस मामले को सरकार को भेजा जाएगा।
यूएई में खेला जाएंगे एशिया कप के मैच
टी-20 एशिया कप का 17वां संस्करण 9 से 28 सितंबर तक यूएई में में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में एशिया की आठ टीमें खेलेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग व ओमान की टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
14 सितंबर को होगा मैच
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच होना तय हुआ है। अब तक के तय शेड्यूल के अनुसार यह मैच दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।