Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर BJP का करारा प्रहार, बोले- GST काउंसिल बैठक में समर्थन और बाहर विरोध

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:24 PM (IST)

    भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर जीएसटी को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के वित्त मंत्री जीएसटी काउंसिल में जनहित फैसलों का समर्थन करते हैं लेकिन राहुल गांधी और हिमाचल के उद्योग मंत्री इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जनहित में कोई काम नहीं किया।

    Hero Image
    जीएसटी पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर BJP का करारा प्रहार। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा के विधायक एवं मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के दोहरे चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के वित्त मंत्री केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जनहित के निर्णयों का समर्थन करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के बाहर जब कांग्रेस पार्टी के सर्वश्रेष्ठ नेता राहुल गांधी इन सुधारों का विरोध करते हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता प्रदेशों में भी निर्णयों का विरोध करते हैं। हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने भी जीएसटी द्वारा जनता को राहत देने वाले निर्णय का विरोध किया, ये कांग्रेस के जन विरोधी चेहरे को उजागर करता है।

    शर्मा कहा कि हम कांग्रेस के नेताओं को बताना चाहते हैं की हिमाचल प्रदेश के राजस्व की बात करते समय उन्होंने हर नागरिक को लाभ पहुंचाने वाले सुधारो के बारे में भी सोचना चाहिए। कांग्रेस नेता इसलिए नहीं सोच पाते क्योंकि अपने वर्तमान कार्यकाल में अभी तक उन्होंने एक भी ऐसा निर्णय नहीं लिया है जो कि जनहित में हो।

    कांग्रेस शासन के समय टूथपेस्ट, साबुन और मिनरल वॉटर पर 27 फीसद टैक्स लगता था, जबकि अब यह घटकर केवल 5फीसद रह गया है। साइकिल, सिलाई मशीन और पूजा सामग्री तक सस्ती हो गई है। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और कार-बाइक सहित अन्य वस्तुओं पर भी टैक्स में भारी कमी की गई है।

    मोदी सरकार ने न केवल मध्यमवर्ग और गृहणियों को राहत दी है, बल्कि किसानों और मरीजों को भी बड़ी सुविधा प्रदान की है। मेडिकल उपकरण, स्वास्थ्य बीमा और ट्रैक्टर-टायर पर टैक्स लगभग शून्य कर दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner