11 से 26 जनवरी तक होगी क्रिकेट प्रतियोगिता
फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब नेरवा की बैठक क्लब के अध्यक्ष सतीश जस्टा की अध्यक्षता में हुई। इसमें में 11 से 26 जनवरी तक क्रिक्रेट प्रतियोगिता करवाने का फैसला लिया गया।

संवाद सूत्र, नेरवा : फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब नेरवा की बैठक क्लब के अध्यक्ष सतीश जस्टा की अध्यक्षता में नेरवा में हुई। बैठक में नेरवा में होने वाली फ्रेंड्स कप चैलेंजर क्रिकेट ट्राफी के आयोजन पर चर्चा की गई। इस दौरान क्लब के चेयरमैन सुशील दफराइक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कांटा, मुख्य सलाहकार अरविंद भिख्टा, सलाहकार राजीव भिख्टा, उपाध्यक्ष राकेश जोंटी, हैप्पी ओक्टा, कपिल शर्मा, बलदेव तंगड़ाईक, सह सचिव गिन्नी शर्मा, रिशु भिमटा, बिल्लू जिटा, बिट्टू नेगी, सन्नी दीवान, कोषाध्यक्ष रमेश भिख्टा के अलावा मुकेश समटा, रोनी शटाइक, नफीस मुरादाबादी, चुन्नू छाजटा, मोनू जिंटा, आशीष परसाइक और काकू भिख्टा मौजूद रहे।
बैठक में फैसला लिया गया कि प्रतियोगिता 11 से 26 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के समापन मौके पर प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगड़ाईक गेस्ट आफ आनर, प्रधान पंचायत नेरवा-चंदलोग बबिता रामचाइक तथा बीडीसी सदस्य नेरवा-गढ़ा पंचायत मधु रामचाइक बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के लिए पहली से 10 जनवरी तक प्रवेश शुल्क लिया जाएगा।
क्लब के महासचिव जयलाल जलपाईक ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों एवं सदस्यों के समक्ष क्लब के वर्ष भर के आय-व्यय का ब्योरा रखा। प्रतियोगिता में केवल 64 टीमों को ही प्रवेश दिया जाएगा। बीते 21 साल से नेरवा में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक टीमें भाग लेती रही हैं। इस कारण यह प्रतियोगिता एक माह से भी अधिक समय चलती है। इसमें जिला शिमला, सोलन, सिरमौर के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की टीमें भी भाग लेती हैं। विजेता टीम को ट्राफी के साथ एक लाख 31 हजार रुपये तथा उपविजेता को 71 हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे। सेमीफाइनल खेलने वाली दोनों टीमों को 11-11 हजार तथा मैन आफ द सीरीज को 21 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।