शिमला ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहला पुरस्कार तीन लाख
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं से देश व प्रदेश के विकास के लिए नशे से दूर रहने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, शिमला : शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं से देश व प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए नशे से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उन्हें स्वस्थ नागरिक बनाने का है। सभी को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए। विधायक विक्रमादित्य सिंह रविवार को सुन्नी में हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स कल्चर एंड एनवायरमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित शिमला ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर संबोधित कर रहे थे। टूर्नामेंट में शिमला ग्रामीण की 257 टीमें भाग ले रही हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार तीन लाख, द्वितीय दो लाख नकद और इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह आयोजन कोविड की वजह से दो साल बाद आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का मुख्य मकसद युवाओं को नशे से दूर और खेलों के प्रति आकर्षित करना है। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ आगे आने की शपथ भी दिलाई।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों के साथ एक बड़ा धोखा हुआ है। पुलिस भर्ती में पेपर लीक मामला प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा घोटाला है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन घोटालेबाजों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अपने इस कार्यकाल में उन्होंने 90 करोड़ के कार्य करवाए हैं। इस दौरन विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिभागियों को क्रिकेट किट भी बांटीं।
इस मौके पर पूर्व विधायक चिरंजी लाल, सोहन लाल, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नरेश वर्मा, रीना कुमारी, संतोष शर्मा, प्रभा वर्मा, प्रदीप शर्मा, श्यामा, रमेश ठाकुर, विनिता वर्मा, वेदप्रकाश ठाकुर, तरलोक, संदीप कुमार, कुसुम वर्मा, चुन्नी लाल वर्मा, नीम चंद वर्मा, प्रदीप वर्मा, कपिल गुप्ता, गिरीश शर्मा, कविद्र कंवर, धर्मेद्र वर्मा, प्रदीप वर्मा के अतिरिक्त स्पोर्ट्स एंड कल्चर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, पंचायत प्रधान व समितियों के सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।