Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGP ने बांटे डीजी डिस्क अवॉर्ड, कार्यकारी डीजीपी ने 2 घंटे बाद किए निरस्त; जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

    Updated: Sat, 31 May 2025 11:00 PM (IST)

    शिमला में डीजीपी डिस्क अवार्ड की घोषणा के बाद विवाद उत्पन्न हो गया। सेवानिवृत्ति से पहले डीजीपी अतुल वर्मा ने 172 पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार देने की सूची जारी की जिसे कार्यवाहक डीजीपी अशोक तिवारी ने रद्द कर दिया। वर्मा को फुल गार्ड ऑफ ऑनर भी नहीं दिया गया। संजीव रंजन ओझा भी सेवानिवृत्त हुए जबकि अभिषेक त्रिवेदी को एडीजीपी कारागार नियुक्त किया गया।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त DGP अतुल गर्ग। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में शनिवार को डीजीपी डिस्क अवार्ड की घोषणा से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में बधाइयों की सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन यह सिलसिला कुछ ही देर में थम गया। शनिवार को सेवानिवृत्ति से ऐन पहले डीजीपी अतुल वर्मा ने प्रदेश के 172 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का डीजीपी डिस्क अवार्ड की घोषणा करते हुए इसकी लिस्ट भी जारी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन करीब दो घंटे बाद कार्यवाहक डीजीपी अशोक तिवारी ने भी इस सूची को वापस लेने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। दरअसल अतुल वर्मा को सरकार ने तीन दिन पहले छुट्टी पर भेजा था, उन्हें विमल नेगी मौत मामले में हाई कोर्ट में शपथपत्र दायर करने के मामले में छुट्टी पर भेजते हुए अशोक तिवारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था, लेकिन शनिवार को अतुल वर्मा ने डीजीपी डिस्क अवार्ड की सूची जारी कर दी।

    नियमों के अनुसार डीजीपी को सेवानिवृत्ति पर फुल गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है। पुलिस लाइन भराड़ी में इसका आयोजन किया जाता है। डा. अतुल वर्मा ने भी फुल गार्ड ऑफ ऑनर मांगा था, लेकिन उन्हें यह नहीं दिया गया।

    पुलिस बटालियन जुन्गा से इसके लिए जवान बुलाए जाने थे, लेकिन इसकी व्यवस्था नहीं की गई थी। आनन-फानन में पुलिस मुख्यालय के प्रांगण में ही गार्ड ऑफ ऑनर की रस्म अदायगी की गई। फुल गार्ड ऑफ ऑनर की जो रस्म थी उसे नहीं निभाया जा सका। इससे पहले बीते रोज पुलिस मुख्यालय में जो फेयरवेल पार्टी रखी गई थी उसका भी आयोजन नहीं हो पाया था।

    संजीव रंजन ओझा भी सेवानिवृत्त, त्रिवेदी एडीजीपी कारागार कारागार एवं सुधार सेवाएं के महानिदेशक संजीव रंजन ओझा भी सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्हें कैथू जेल में एक कार्यक्रम में सलामी देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने उनकी सेवाओं की सराहना की।

    अब 1996 बैच के आइपीएस अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी को सरकार में एडीजीपी हिमाचल पुलिस कारागार लगाया है। वह एडीजीपी ला एंड आर्डर हिमाचल प्रदेश का कार्यभार भी देखते रहेंगे।

    तिवारी को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार राज्य सरकार ने आइपीएस अधिकारी अशोक तिवारी को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वर्ष 1993 बैच के तिवारी को पांच दिन पहले भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। डा. अतुल वर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद फिर तिवारी को इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। तिवारी डीजी विजिलेंस का भी कार्यभार संभाले रहेंगे।

    इन अधिकारियों के नाम पर लगी थी मुहरपीटीसी डरोह में तैनात एसपी अविंद चौधरी, डीए कपिल देव शर्मा, एएसपी दिनेश कुमार, एएसपी बबिता राणा, हैड कांस्टेबल सुनील शांडिल, भारती, कैप्टन दीपक कुमार, विनय कुमार, जितेंद्र, ज्योति, बलदेव, सोहन, प्रथम बटालियन बनगढ़ में हैड कांस्टेबल चैन सिंह, कांस्टेबल मयंक ठाकुर, पुनीत कुमार, रोहित नरयाल और पुजा, द्वितिय बटालियन सकोह से एसीओ तजेंद्र वर्मा, पूनम, अनुज पराशर, थर्ड बटालियन पंडोह से कमलेश, विक्रम, चतुर्थ बटालियन जंगलबेरी से मनोहर लाल एचपीएस, मुनीष ठाकुर कांस्टेबल, बिंदू, पांचवीं बटालियन बस्सी से मनोज कुमार जम्वाल, शिव कुमार का नाम तय किया था।

    छठी बटालियन धौलाकुआं से अमित अंगरिश, पंकज ठाकुर, दीपक कुमार, इंदू बाला का नाम तय किया था। एपीटी मुख्याल से सुनील सिंह, सुधीर किशोर, हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ से डीएसपी सुनील राणा और हैड कांस्टेबल बबली, प्रिंस का नाम तय किया था।

    सीआइडी से डीएसपी एनटीएफ कुल्लू हेमराज, डीएसपी कांगड़ा बलदेव दत्त शर्मा, इंस्पेक्टर गरिमा सूरया, एसआइ राजेंद्र सिंह, एसआइ योगराज, एसआइ संजीव कुमार, एसआइ मुकेश कुमार, एएसआइ संजीव कुमार हमीरपुर, एएसआइ कपिल देव घुमारवीं, एएसआइ सतीश चिडगांव रोहडू, कलपना, संजू कुमार, केशव कुमार, अजय, शाम सिंह, मंजीत सिंह, केसांग नेगी, विशाल पटियाल, सुशील सागर का नाम तय किया था।टीटीआर में जय किशन, राजेंद्र कुमार, पुलिस मुख्यालय से चेतन शर्मा, पवन शांडिल, पवन कुमार, नीतेश, नवीन नेगी, देवेंद्र सिंह, पुजा धीमान, संगीता के नाम पर मुहर लगी थी।

    विजिलेंस से आइजी बिमल गुप्ता, एएसपी रेणु कुमारी, डीएसपी प्रियांक, इंस्पेक्टर प्रताप चंद, लुडेर सिंह, रीना, कमलेश कुमार, नंदलाल, मोहर सिंह, रमेश कुमार, अमित कुमार, श्वेता नेगी, जितेंद्र कुमार, पंकज, कमल चंद, अमरजीत को सम्मानित करने के लिए मुहर लगी थी।

    सेंटर रेंज मंडी से करण कंवर, मंडी से आइपीएस अधिकारी साक्षी वर्मा कार्तिकेयन, एएसआइ ज्ञान चंद, खुशाल शर्मा हितेंद्र कुमार, योगेश कुमार, अशोक कुमार, सचिन हीरामठ, कर्ण सिंह, चिराग, जिला बिलासपुर से आशु वर्मा, राजेश कुमार, वासूदेव, हमीरपुर से सुनील दत्त, अमीन चंद, राजेश कुमार, कुल्लू से आइपीएस अधिकारी डा. कार्तिकेन गोकुलचंद्रन, एसआइ रामलाल, एएसआइ अच्छर सिंह, लाहुल स्पीति से डीएसपी राजकुमार, एएसआइ उत्तम चंद, नॉदन रेंज से स्वर्णय सिंह, ऊना से एएसपी संजीव कुमार, अमरजोत सिंह, बलजीत सिंह, कांगड़ा जिला से इंस्पेक्टर संजीव कुमार, आजाद सिंह, नरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, सन्नी गुलेरिया का नाम तय किया था।

    पुलिस जिला नुरपूर से आशीष पठानिया, विनय कश्यप, दिनेश कटोच, चंबा जिला से डीएसपी रंजन शर्मा, सुनीता कुमारी, मनीष कुमार, दक्षिण रेंज से डीएसपी कमल वर्मा, पुलिस जिला बद्दी से दर्शन सिंह, अजय कुमार, जगदीप सिंह, सोलन जिला से दलीप सिंह, नरेंद्र, दलीप कुमार, रंजना देवी का नाम तय किया था।

    सिरमौर जिला से डीएसपी मुकेश कुमार, अनिल शर्मा, कपिल नेगी, दीपचंद, किन्नौर से एसआइ अजय सिंह, राकेश कुमार, शिमला जिला से डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा, एसआइ अंकुश ठाकुर, प्रदीप रसगोत्रा, रीना कुमारी, अजय प्रीत सिंह, मंजीत कुमार, सीएंडटीएस वासूदेव शर्मा, रौशन लाल, नुपूर पटियाल, चालक ओंकार चंद, आशीष डोगरा, अजय कुमार, मनीश मेहता, बिंदर लाल राकेश यादव सहित संतराम, बाबूराम, रौशन लाल, संजीव कुमार, मनिस्ट्रियल स्टाफ से भरत भूषण, राकेश कुमार, सुनील कुमार, राजू राम, बंसीलाल, राकेश कुमार गुप्ता, सीमा कुमारी, अरुण शर्मा, प्रदीप, पूनम शर्मा, रमन कुमार, कुशल शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी से संदीप, सुभाष, जगतराम, सुनीता देवी, राकेश कुमार को सम्मानित किया जाएगा। अन्य में रोहणी ठाकुर व अमन कुमार के नाम पर मुहर लगी थी।