Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Disaster: आपदाओं से बचने के लिए युवाओं को दी जा रही ट्रेनिंग, 27 सितंबर तक जारी रहेगा प्रशिक्षण

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    जुब्बल के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान सरघीण में 1 से 27 सितंबर तक आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण चल रहा है। पुरुष और महिला प्रशिक्षणार्थियों को आपदाओं से बचाव और लोगों को सुरक्षित निकालने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। हाटकोटी में पहाड़ियों पर चढ़ने खाइयों से बचाने और नदी में जल बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गृह रक्षकों के साथ एचपीपीसीएल के कर्मचारी भी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

    Hero Image
    आपदाओं से बचने के लिए पुरुष एवं महिलाओं को 1 से 27 सितंबर तक प्रशिक्षण (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, जुब्बल। केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान सरघीण में पुरुष व महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए 1 से 27 सितंबर तक विभिन्न तरह की आपदाओं से बचने और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अतिरिक्त महा निदेशक एवं-महा आदेशक, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन सेवाएं एवं एसडीआरएफ हिमाचल प्रदेश शिमला-1, सतवंत अटवाल त्रिवेदी (आईपीएस) के दिशा-निर्देशनुसार मंडलीय आदेशक प्रशिक्षण, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान सरघीण आरपी नेपटा के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर आपदा प्रबंधन अनुदेशक कोर्स के लिए 15 से 20 सितंबर तक प्रशिक्षण स्थल हाटकोटी, तहसील जुब्बल जिला शिमला में आउट डोर प्रशिक्षण शुरू किया गया है।

    इसमें प्रशिक्षणार्थियों को हाटकोटी के साथ लगती पहाड़ियों में चढ़ने-उतरने, गहरी खाईयों से आहत को रस्से की मदद से बचाने संबंधी प्रशिक्षण के साथ-साथ सावडा कूडू डैम रोड के साथ पब्बर नदी में जल बचाव संबंधी प्रशिक्षण बोट चलाने, घारा को पार करने, पानी में फंसे आहत को बचाने साथ-साथ बनावटी तैरने वाले उपकरण ड्रम राफ्ट, बोटल राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    इसमें गृह रक्षक प्रशिक्षणार्थियों के अतिरिक्त एचपीपीसीएल के अधिकारी व कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा।