कोरोना संकट के बीच दिवाली की तैयारियों में जुटे कारोबारी
जागरण संवाददाता शिमला करवाचौथ के बाद अब शिमला के कारोबारी दिवाली की तैयारी में जुट
जागरण संवाददाता, शिमला : करवाचौथ के बाद अब शिमला के कारोबारी दिवाली की तैयारी में जुट गए हैं। कारोबारियों ने दिवाली से संबंधित सामान बेचने के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। दीयों, सजावटी लाइटों, सजावटी फूल, ड्राई फ्रूट के डिब्बों सहित सभी प्रकार के जरूरी सामान के लिए कारोबारियों ने ऑर्डर कर दिए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारियों ने गिफ्ट आइटम का भी नया स्टॉक मंगवाया है। लोअर बाजार में कई जगह दीये, ड्राई फ्रूट व गिफ्ट के डिब्बे सजाने शुरू कर दिए हैं। करवाचौथ के बाद वीरवार को बाजार में कम भीड़ दिखाई दी। शेर-ए-पंजाब से लेकर सीटीओ चौक तक अन्य दिनों के बजाय कम लोग खरीदारी करते दिखे। कारोबारियोंका कहना है कि बाजार में नवरात्र के बाद कारोबार में हल्का उछाल आया है।
नवरात्र के बाद शुरू हुए त्योहारी सीजन में लोग पहले से अधिक क्षमता के साथ खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि त्योहारी सीजन कारोबार में और तेजी लाएगा। दिवाली का त्योहार इस बार 14 नवंबर को मनाया जाएगा। इसके लिए लोगों ने घर की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम शुरू कर दिया है। मार्च से बंद रहा कारोबार
देशभर में कोरोना महामारी के कारण मार्च माह से लॉकडाउन कर दिया गया था। लॉकडाउन खत्म हुआ तो कारोबार पूरी तरह ठप हो चुका था। बाजार की रौनक गायब हो चुकी थी। अनलॉक-5 में जब अधिक चीजों पर छूट मिली तो रौनक लौटने की उम्मीद जगी। मोबाइल, सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडीमेड गारमेंट्स समेत अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। कोरोना संकट में शादियों का सीजन बीत जाने के बाद निराश बैठे कपड़ा कारोबारियों की उम्मीद एक बार फिर से जगी है। कोरोना संकट में एहतियात भी जरूरी
कोरोना संकट के बीच बाजार में भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतना भी जरूरी है। लोग बिना जरूरी काम बाजार न आएं। अगर घर से निकलें तो मास्क पहनें और शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन करें। इसके अलावा अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें। यहां-वहां किसी भी वस्तु को न छुएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।