हिमाचल में होगी पहली रोबोटिक सर्जरी, क्या है प्रोस्टेट व किस तरह काम करेगा 29 करोड़ रुपये का डिवाइस, यहां जानिए
Robotic Surgery in Himachal शिमला के चमियाना अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की गई है जिससे यह राज्य का पहला संस्थान बन गया है। 29 करोड़ की लागत से मशीन खरीदी गई है। पहली सर्जरी महेंद्र पाल के प्रोस्टेट की हुई। यह सर्जरी अधिक सटीक और जल्दी ठीक होने में सहायक है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Robotic Surgery in Himachal, हिमाचल प्रदेश का शिमला स्थित अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना राज्य का पहला स्वास्थ्य संस्थान है, जहां रोबोटिक सर्जरी होगी। अस्पताल में जल्द पहली रोबोटिक सर्जरी कर इतिहास रचा जाएगा। महेंद्र पाल नाम के मरीज के प्रोस्टेट की सर्जरी की जानी है। रोबोटिक सर्जरी न केवल अधिक स्टीक होती है, बल्कि मरीज के जल्दी स्वस्थ होने की संभावना भी बढ़ाती है। इस सर्जरी को करने में तीन से चार घंटे का समय लगता है।
इस मरीज के आपरेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वीरवार को इनका आपरेशन होना तय किया गया था, लेकिन अभी इसमें बदलाव किया गया है। सरकार के प्रवक्ता ने दावा किया है इस अस्पताल में नई दिल्ली एम्स की तर्ज पर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए संस्थान में 29 करोड़ रुपये की लागत वाली एक अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी मशीन स्थापित की जा चुकी है। इसके क्लीनिकल लांच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
इस अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीक में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा रोबोटिक उपकरणों का उपयोग कर अधिक स्टीकता के साथ कम समय में मरीज का ऑपरेशन किया जाता है। इस तकनीक में संक्रमण की संभावना कम रहती है और मरीज शीघ्र ही ठीक हो जाता है। यह अत्याधुनिक तकनीक सर्जिकल प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करेगी और ऑपरेशन के लिए मरीजों की प्रतीक्षा अवधि भी कम होगी।
अस्पताल में स्थापित की है 42 करोड़ की मशीनें
स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल के तहत, अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में 42 करोड़ रुपये लागत के चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें यूरोलॉजी, रीनल ट्रांसप्लांट, कार्डियक एनेस्थीसिया, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी और न्यूरोसर्जरी के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद शामिल है।
हर चिकित्सा महाविद्यालय होंगे इस सुविधा से लैस
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार की प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण की प्रतिबद्धता को इंगित कर रही है। राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक तकनीक से लैस करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, ताकि मरीजों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सकें।
क्या है प्रोस्टेट
प्रोस्टेट पौरुष ग्रंथि होती है। यह एक छोटी ग्रंथि है जो पुरुषों के मूत्राशय के नीचे और मलाशय के सामने स्थित होती है। यह ग्रंथि वीर्य (स्पर्म) के लिए एक तरल पदार्थ बनाती है और मूत्र मार्ग को घेरे रहती है।
इस तरह काम करेगा रोबोटिक डिवाइस
रोबोटिक सर्जरी तब होती है, जब आपका सर्जन आपकी सर्जरी करने के लिए रोबोटिक डिवाइस का उपयोग करता है। डिवाइस में एक रोबोटिक हाथ होता है जो छोटे सर्जिकल उपकरणों को पकड़ सकता है। आपका सर्जन कंट्रोलर और एक व्यूइंग स्क्रीन का उपयोग करके रोबोटिक हाथ को चलाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।