Himachal News: चिट्टा तस्करों से वित्तीय लेनदेन पर CID कर्मचारी गिरफ्तार, अब तक 26 सरकारी कर्मचारी पकड़े
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी की समस्या गंभीर है जिसमें पुलिस और सीआईडी कर्मचारी भी शामिल हैं। शिमला में अब तक 26 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके हैं। हाल ही में सीआईडी के एक कर्मचारी को शाह गैंग के साथ वित्तीय लेनदेन के चलते पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी रजत को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी बड़ी समस्या बन चुकी है। पुलिस व सीआइडी के कर्मचारी भी नशा माफिया से मिलकर समाज में जहर घोलने में लग गए हैं। जिला शिमला में ही अब 26 सरकारी कर्मचारी चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार हो चुके हैं। अब पुलिस ने सीआईडी के कर्मचारी को पकड़ा है।
चिट्टा के अंतरराज्यीय गिरोह शाह गैंग से वित्तीय लेनदेन करने पर शिमला स्थित गुप्तचर विभाग (सीआइडी) में तैनात एक कर्मचारी के तार जुड़े हैं। शिमला पुलिस ने आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर पूछताछ आरंभ कर दी है।
आरोपित की पहचान रजत के रूप में हुई है। संदीप शाह गैंग से जुड़े तस्करों के वित्तीय लेनदेन की जांच के दौरान कई तस्करों के तार इससे जुड़े हैं। इससे पहले पुलिस ने इसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, लेकिन अब गिरफ्तार कर लिया है।
26 कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही पुलिस
चिट्टा तस्करी में पहले भी कई सरकारी कर्मचारी शामिल रहे हैं। जिले में शिमला पुलिस करीब 26 सरकारी कर्मचारियों को चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
कोलकाता से रैकेट चलाता था संदीप शाह
शाह गैंग का सरगना संदीप शाह कोलकाता से चिट्टे का रैकेट चलाता था। शिमला पुलिस ने इसी वर्ष की शुरुआत में उसे गिरफ्तार किया था। इस गिरोह से जुड़े 70 से ज्यादा तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।